scriptUP B.Ed Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा | 4141 students will give B.Ed entrance exam at 9 exam centers in bagpat | Patrika News
बागपत

UP B.Ed Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

BEd Entrance Exam 2022 बागपत में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी ने आज बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा—निर्देश जारी किए। बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 नकलविहीन, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने जोनल ,सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 इन्हीं की निगरानी में होगी। जिले में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी B.Ed प्रवेश परीक्षा देंगे।

बागपतJul 02, 2022 / 07:27 pm

Kamta Tripathi

BEd Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

BEd Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

BEd Entrance Exam 2022 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को नकलविहीन,शुचितापूर्ण सफल कराए जाने के सम्बंध में आज जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्था को साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 जुलाई 2022 को दो पालियों में (प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से 5:00 बजे तक) आयोजित होने वाली बीएड० पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2022-24 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को शुचितापूर्ण निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 9 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।
जिन पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापक अपना योगदान दें। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,नों स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे।
यह भी पढ़े : Agneepath scheme : मेघालय के राज्यपाल बोले,’सेना में चार साल नौकरी के बाद घर लौटे युवक का नहीं होगा ब्याह’


यूपी बोर्ड हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट 2022 में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य को आज जिला अधिकारी श्री राजकमल यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Bagpat / UP B.Ed Entrance Exam 2022 : बागपत में 9 परीक्षा केंद्रों पर 4141 विद्यार्थी देंगे B.Ed प्रवेश परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो