scriptUP के इस जिले में हो रही ऊंटों की तस्करी | baghpat police arrested camel smugglers | Patrika News
बागपत

UP के इस जिले में हो रही ऊंटों की तस्करी

Highlights

Police ने पशु तस्करी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार
Hariyana के रास्ते तस्करी करके ला रहे थे ऊंटों को
Delhi Road रोड पर Canara Bank के पास पकड़े तस्कर

बागपतMay 28, 2020 / 03:08 pm

sharad asthana

img-20200527-wa0021.jpg
बागपत। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जनपद में पशु तस्करी का मामला सामने आया है। इसमें बागपत कोतवाली पुलिस (Baghpat Police) ने पशु तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी बागपत शहर के ही केतीपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं। इनका नाम आदिल वह नईम है।
यह भी पढ़ें

Rampur: Lockdown में बढ़ गए अपराध, Azam Khan के गढ़ में सात दिन में हुए 6 मर्डर

तीन ऊंट थे गाड़ी में

पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा (Hariyana) के रास्ते ऊंटों की तस्करी कर रहे थे। उनको बागपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार (Tuesday) देर रात को दिल्ली रोड (Delhi Road) पर केनरा बैंक (Canara Bank) के पास से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को रोका गया। चेकिंग के लिए रोकी गई गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसके अंदर तीन ऊंटों को बांधकर रखा गया था। वे ऊपर—नीचे भरे हुए थे।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में भी आज से खुल गए बाजार, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें

बागपत के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार आदिल पुत्र सलीम व नईम पुत्र वकील निवासी बागपत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मोहल्ला केतीपूरा मोहल्ले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेज दिया गया है।

Home / Bagpat / UP के इस जिले में हो रही ऊंटों की तस्करी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो