scriptयोगी सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का हुआ पर्दाफाश, एक अधिकारी को भेजा जेल, चार पर केस दर्ज | corruption in baghpat electricity department | Patrika News
बागपत

योगी सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का हुआ पर्दाफाश, एक अधिकारी को भेजा जेल, चार पर केस दर्ज

-इस पूरे प्रकरण में तत्कालीन एक्सईएन समेत पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है
-जिनमें से पुलिस ने आरोपित जेई को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है

बागपतMay 18, 2019 / 07:57 pm

Rahul Chauhan

बागपत। जिले में ऊर्जा निगम के अधिकरियों द्वारा करोड़ों रूपये के गबन करने का मामला सामने आया है। जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर 1 करोड़ 44 लाख रुपये का गोलमाल किया है। इस पूरे प्रकरण में तत्कालीन एक्सईएन समेत पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिनमें से पुलिस ने आरोपित जेई को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

500 से अधिक लूट को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे पकड़े

दरअसल, ऊर्जा निगम द्वारा विभाग के तत्कालीन एक्सईन समेत पांच अधिकारियों और कर्मचारियो के खिलाफ करोड़ों रुपये का गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने 1.44 करोड़ रुपये का गबन के मामले में पुलिस ने आरोपी जूनियर इंजीनियर सुरेश को गिरफ़्तार कर लिया भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ऊर्जा निगम में बड़ा गोलमाल दिसंबर 2018 से मार्च 2019 का रिकार्ड खंगालने पर पता चला।
जिसमें एक्सईएन राजीव कुमार आर्य ने तत्कालीन एक्सईएन राजवीर कुमार वर्तमान तैनाती नुकुड (सहारनपुर), तत्कालीन एसडीओ बागपत विकल्प महेश हाल तैनाती किठौर (मेरठ), तत्कालीन लेखाधिकारी ईशपाल वर्तमान तैनाती वाराणसी व तत्कालीन टीजी-2 सुरेश, एक्सईएन कार्यालय में तैनात मुख्य खजांची राजीव कुमार गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ऐसे दबोचा 25 हजार का इनामी बदमाश- देखें वीडियो

जिनमें से जूनियर इंजीनियर सुरेश को पुलिस ने मंडोला ऊर्जा निगम के कार्यालय से गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्त में आये जई सुरेश बाबू की मानें तो उसे फंसाया गया है और इसमें अन्य बड़े अधिकारी शामिल हैं। फिलहाल सुरेश समेत सभी अधिकरियों पर राजस्व जमा ना करने का आरोप है।

Home / Bagpat / योगी सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का हुआ पर्दाफाश, एक अधिकारी को भेजा जेल, चार पर केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो