बागपत

WWE में देश को बड़ा झटकाः अमेरिका में अभ्यास के दौरान लेडी खली चोटिल, फैन हुए निराश, देखें वीडियो

खास बातें-

बागपत की लेडी खली कविता दलाल को पैर में चोट लगने के बाद फ्लोरिडा के हाॅस्पिटल में कराया भर्ती
पति गौरव तोमर बोले- सोमवार को होगा कविता के पैर का ऑपरेशन
कविता दलाल के गृह जनपद बागपत के लोगों ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

बागपतAug 03, 2019 / 02:41 pm

lokesh verma

सचिन त्यागी/बागपत. अमेरिका के फ्लोरिडा में अगले माह होने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के शुरू होने से पहले ही देश को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली बागपत की बहू महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर हार्ड केडी उर्फ कविता दलाल को अभ्यास के दौरान काफी चोटें आई हैं। फिलहाल उनका फ्लोरिडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनको चोट लगने से डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रेमी काफी दुखी हैं। उन्होंने भगवान से कविता दलाल के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: सुसाइड के लिए छज्जे से कूद गई लड़की, गार्ड ने लपककर इस तरह खींच लिया हाथ, वीडियो वायरल

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में अगले माह डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप होने जा रही है, जिसकी तैयारी बागपत की बहू व लेडी खली के नाम से विख्यात कविता दलाल काफी लंबे समय से कर रही थीं। देश का प्रतिनिधित्व कविता दलाल ही कर रही थीं। कविता के पति गौरव तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यास के दौरान कविता दलाल को उल्टे पैर में काफी चोटें लगी हैं। उन्हें रिंग से ही स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल फ्लोरिडा के अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान कविता के पैर में चोटें लगी होना बताया है। उनके पैर के घुटने भी टूट गए हैं। कविता के पैर का सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

महाभारत काल की तीर्थ नगरी का हुआ ऐसा हाल कि लोग हुए बेहाल, देखें वीडियो

बता दें कि बागपत के बिजवाड़ा गांव की बहू कविता दलाल देश की पहली महिला रेसलर हैं। कविता दलाल को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। आइये जाने कविता की उपलब्धियों के विषय में, जिस कारण उन्हें लेडी खली के नाम से जाना जाता है।
– 2006 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता था।
– 2007 में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया।
– 2008 में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक।
– 2010 में नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक
– 2011 में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक।
– 2014 में नेशनल वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक।
– 2015 में राष्ट्रीय खेल केरल में स्वर्ण पदक।
– 2016 में शार्क गेम्स में स्वर्ण पदक।
– 2018 में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Bagpat / WWE में देश को बड़ा झटकाः अमेरिका में अभ्यास के दौरान लेडी खली चोटिल, फैन हुए निराश, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.