scriptराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्रों ने शहर में निकल किया ये बड़ा काम | National Voters Day: student start campaign for voting in bagpat | Patrika News
बागपत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्रों ने शहर में निकल किया ये बड़ा काम

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
छात्र-छात्राएं हाथों में पोस्टर लेकर की मतदान की अपील

बागपतJan 25, 2020 / 01:57 pm

Iftekhar

voters.jpg

 

गाजियाबाद. बड़ौत में शनिवार सुबह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में 3 दर्जन से अधिक स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इन स्कूलों में माउंट लिट्रा जी स्कूल, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज, जनता वैदिक महाविद्यालय, जैन स्थानकवासी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं के बच्चे शामिल थे। रैली को एसडीएम दुर्गेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें

उर्दू गेट तोड़ने के बाद अब आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की 104 बीघे जमीन पर योगी सरकार का कब्जा

जनता वैदिक इंटर कॉलेज से शुरू होकर यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील आकर समाप्त हुई। जहां पर सभी बच्चों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान बच्चों ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए अभिभावकों और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। मतदाता जागरुकता रैली में शामिल छात्र और छात्राएं हाथों में पोस्टर लिए क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: वक्त रहते बनवा लें अपने बच्चों का आधार कार्ड, वरना स्कूलों में नहीं मिल पाएगा Admission

विद्यार्थी नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, घर-घर साक्षरता लाएंगे, सबसे वोट दिलवाएंगे, देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता आदि नारे लगाते जा रहे थे।

Home / Bagpat / राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र-छात्रों ने शहर में निकल किया ये बड़ा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो