बागपत

रालोद छात्रसभा के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, देखें वीडियो

Highlights- प्रशासन पर लगाया लापरवाही और उदासीन रैवया अपनाने का आरोप – राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र को सौंपा ज्ञापन- कहा- दबंगों पर लगाया खेत में जाने वाले रास्ते पर कब्जा करने का आरोप

बागपतJan 05, 2020 / 09:50 am

lokesh verma

बागपत. रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने प्रशासन की लापरवाही और उदासीन रैवये से क्षुब्ध होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। उनकी इस घोषणा से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

Baghpat: 50 दलित परिवारों ने दी पलायन की चेतावनी, बोले- हमें बनाया जा रहा है निशाना

दरअसल, रालोद छात्र सभा के अध्यक्ष और युवा किसान अभिलाष तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैये से क्षुब्द होकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। अभिलाष तोमर के बावली गांव स्थित खेत में जाने के रास्ते को दबंगों ने कब्जा रखा है, जिससे वह अपने खेत में नहीं जा पा रहे हैं। रास्ता बंद किए जाने से न तो अपने खेत में खड़े गन्ने को चीनी मिल में डाल पा रहे हैं और न ही गेहूं की बुवाई कर पा रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। शनिवार को वह बड़ौत कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र को सौंपा। अधिकारियों में मामले में कार्रवाई की बात कहकर फिलहाल अभिलाष को आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी के बाद मेरठ के बवाल में मारे गए युवकों के परिवारों से मिलेंगे सपा के दिग्गज नेता

Home / Bagpat / रालोद छात्रसभा के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.