scriptVideo: यूपी टॉपर को सता रहा बेघर होने का डर, कहानी जानकर आ जाएंगे आंसू | uttar madhyama result 2019 topper nish agrawal untold story in hindi | Patrika News
बागपत

Video: यूपी टॉपर को सता रहा बेघर होने का डर, कहानी जानकर आ जाएंगे आंसू

उत्तर मध्यमा परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली छात्रा को मिल रही घर खाली करने की धमकी
बागपत के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के बाद बयां की पीड़ा
पीलीभीत के साहूकारा मोहल्‍ले में 65 वर्षीय मां के साथ पैतृक मकान में रहती हैं निशा

बागपतMay 15, 2019 / 11:42 am

sharad asthana

nisha agrawal

यूपी टॉपर को सता रहा बेघर होने का डर, कहानी जानकर आ जाएंगे आंसू

बागपत। जनपद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तर मध्यमा परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली छात्रा ने बेघर होने का डर भी जाहिर किया।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2019: एनसीआर में जोरदार बारिश, जानिए कब आएगा मानसून- देखें वीडियो

प्रदेश के टॉपरों का हुआ सम्‍मान

मंगलवार को शिक्षा विभाग ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें प्रदेश के उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सूबे का नाम देश भर में रोशन किया है। इसमें यूपी बोर्ड 12वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली तनु तोमर व चौथे स्‍थान पर रहने वाले युवराज को सम्‍मानित किया गया। उनके अलावा उत्तर मध्यमा परीक्षा की टॉपर निशा अग्रवाल सहित 33 मेधावियों को डीएम और एसपी ने सम्‍मानित किया।
यह भी पढ़ें

अगर आपने नहीं किया यह काम तो अब बाइक और स्कूटी में पेट्रोल पम्प से नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल

93.16 फीसदी अंकों से पास की है परीक्षा

इस दौरान उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा टॉपर करने वाली निशा अग्रवाल ने बेघर होने का डर मीडिया के सामने रखा। सम्मान पाने के बाद निशा ने अपनी गरीबी की दास्तान बयां की। निशा अग्रवाल पीलीभीत की रहने वाली हैं। निशा ने श्री दादू बलराम संस्कृत विद्यालय, ग्वालीखेड़ा से उत्तर मध्यमा परीक्षा 93.16 फीसदी अंकों से पास की है। निशा का कहना है क‍ि वह छह बहनों में सबसे छोटी है। उसकी सभी बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। उसका एक भाई अलग रहता है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: यूपी के इन जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, अभी इतने दिन तक आपके शहर में मौसम रहेगा सुहाना

सरकार से की यह मांग

निशा ने कहा कि पीलीभीत के साहूकारा मोहल्‍ले में वह अपनी 65 वर्षीय मां शांति अग्रवाल के साथ पैतृक मकान में रहती हैं। उन्‍हें मकान खाली करने के लिए एक व्‍यक्ति धमकी दे रहा है। उन्‍होंने सरकार से मांग की कि या तो उनके विवाद का निपटारा हो जाए, या फिर उन्‍हें नया मकान दिला दिया जाए। उनका कहना है क‍ि पिता के निधन के बाद उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा है। वह बच्‍चों को ट्यूशन देकर खर्चा चलाती हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Bagpat / Video: यूपी टॉपर को सता रहा बेघर होने का डर, कहानी जानकर आ जाएंगे आंसू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो