scriptराजस्थान में कोरोना के कहर के बीच इस जिले से राहतभरी खबर | Bundi Coronavirus Update, Bundi untouched by coronavirus | Patrika News
बगरू

राजस्थान में कोरोना के कहर के बीच इस जिले से राहतभरी खबर

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोराना का कहर जारी है।

बगरूMay 25, 2020 / 05:19 pm

santosh

,

पाबंदियों के बीच बूंदी सुरक्षित, जिले में अब तक संक्रमण का कोई मामला नहीं,पाबंदियों के बीच बूंदी सुरक्षित, जिले में अब तक संक्रमण का कोई मामला नहीं

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोराना का कहर जारी है। प्रदेश के 33 जिलों में बूंदी जिला ही ऐसा बचा है जहां अभी तक कोराना दस्तक नहीं दे पाया है। हालांकि प्रदेश में अब तक इसके करीब चार हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक इसका सबसे अधिक प्रभाव राजधानी जयपुर तथा इसके बाद जोधपुर, उदयपुर, कोटा, नागौर, अजमेर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, जालोर में ज्यादा देखने को मिल रहा है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या सोमवार दोपहर तक 7173 पहुंच गई लेकिन बूंदी अभी इससे अछूता हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक 3860 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि इनमें 3424 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। जयपुर में अब तक इसके 1827 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1185 ठीक हो चुके है। इसी तरह जोधपुर में 1241 मामलों में 872 मरीज स्वस्थ हो गए और 867 को अस्पतल से छुट़ी मिल गई।

कोटा में 386 में से 286 रोगी ठीक हो गये तथा 192 को छुट्टी मिली। नागौर में 343 में 135 ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अजमेर में 307 मामलों में 236, भरतपुर में 141 में 123 एवं चित्तौडगढ़ में 170 में 122 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। टोंक में 159 मामलों में 158 मरीज ठीक हो गए और अब इसका केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

उदयपुर में अब तक सामने आए 481 मामलों में 70 मरीज ठीक हुए हैं जबकि डूंगरपुर में 319 में केवल 8, जालोर में 153 में 8, राजसमंद में 114 में 31, सीकर में 112 में 21 तथा सिरोही में 112 मामलों में अब तक केवल 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 327836 नमूने जांच के लिए एकत्रित किये गए जिनमें 318146 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली हैं, जबकि 2517 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी हैं जिनमें सर्वाधिक 78 लोग जयपुर के शामिल हैं जबकि जोधपुर में 17 तथा कोटा 16 और अन्य जिलों एवं दो उत्तरप्रदेश के लोग शामिल हैं।

Home / Bagru / राजस्थान में कोरोना के कहर के बीच इस जिले से राहतभरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो