scriptsmuggling: 60 किलो गांजे के साथ नशे का सौदागर दबोचा | Drug dealer arrested with 60 kg of cannabis | Patrika News

smuggling: 60 किलो गांजे के साथ नशे का सौदागर दबोचा

locationबगरूPublished: Jan 14, 2020 08:54:40 pm

Submitted by:

Teekam saini

कार लेकर भागने लगा तस्कर, कोटखावदा व चाकसू थाना पुलिस की कार्रवाई

smuggling: 60 किलो गांजे के साथ नशे का सौदागर दबोचा

smuggling: 60 किलो गांजे के साथ नशे का सौदागर दबोचा

कोटखावदा/चाकसू (smuggling). कोटखावदा व चाकसू थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 किलोग्राम गांजे (60 kg of cannabis) के साथ एक नशे को सौदागर (Drug dealer arrested) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से गांजे के साथ गांजा बचने में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधिच ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अवनीश कुमार शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिय उपायुक्त चाकसू केके अवस्थी के सुपरविजन में ऑपरेशन क्लिन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर चाकसू एसआई संतोष दास के नेतृत्व में कोटखावदा के एएसआई मदनलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र, भरतलाल, बृजेन्द्र, ओमप्रकाश, बुद्धाराम की टीम कोटखावदा मार्ग स्थित लालसोट चौराहे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन को वापस घुमाकर भागने लगा। पुलिस को उसकी गतिविधि पर संदिग्ध होने पर उसका पीछा कर उसको रुकवाया। बाद में उससे पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाया। पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 60 किलो गांजा (60 kg of cannabis) बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने हनुमान सहाय बैरवा (21) पुत्र देवनारायण निवासी कोठी वाली ढाणी, ग्राम कंवरपुरा थाना कोटखावदा को गिरफ्तार (Drug dealer arrested) कर लिया। साथ ही वाहन में मिला 60 किलोग्राम गांजा (60 kg of cannabis) और वाहन भी जब्त कर लिया। मामले की जांच चाकसू थाना प्रभारी बृजमोहन कविया को सौंपी गई है।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो