scriptCyber crime – साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर फेस-टू-फेस वार्ता | Face-to-face talks on prevention of cyber crimes | Patrika News
बगरू

Cyber crime – साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर फेस-टू-फेस वार्ता

महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों, हिंसा और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आयोजित कार्यक्रम

बगरूFeb 10, 2021 / 03:38 pm

Gourishankar Jodha

Cyber ​​crime - साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर फेस-टू-फेस वार्ता

Cyber ​​crime – साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर फेस-टू-फेस वार्ता

शाहपुरा। कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को वर्तमान में बढ़ते अपराधों विशेषकर महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों, हिंसा और साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर फेस-टू-फेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करणी कृपा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी थे।
विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह, श्रीकल्याण सिंह राउमावि के प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य राजबाला मीणा, शाहपुरा नगर पालिका वार्ड नंबर 18 के पार्षद पुनीत भागेरिया एवं सीए रतन कुमार अग्रवाल थे।
सतर्कता बरतने के उपाय छात्राओं को बताए
आयोजक करिश्मा हाडा एवं नवीन जैन ने वर्तमान में देशभर में बढ़ रहे अपराधों, महिला हिंसा और साबर अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए इस तरह की घटनाओं से बचने और सतर्कता बरतने के उपाय छात्राओं को बताए। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह, रूड मल कपूरिया सहित महिला कॉलेज व स्कूल की छात्राएं, स्टाफ सहित कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो