scriptdeath of young man – तीसरे दिन परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार | On the third day, the family cremated the dead body | Patrika News
बगरू

death of young man – तीसरे दिन परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

युवक का लहुलुहान शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या हुई, आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम

बगरूJan 23, 2021 / 11:22 pm

Gourishankar Jodha

कर्नाटक : ब्लैक फंगस के संक्रमित ने आत्महत्या की

death of young man – तीसरे दिन परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

नरेना। हत्या के आरोपी नहीं पकडऩे तक नरेना चिकित्सालय की मोरचरी से शव लेने से इंकार कर दिया। नरेना-रूपनगढ़ स्टेट हाइवे स्थित मरवा-आदरवा मार्ग पर शुक्रवार सुबह युवक का लहुलुहान शव मिलने के बाद परिजनों ने नरेना थाने में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए धरना प्रदर्शन किया।
शुक्रवार से ही नरेना चिकित्सालय के बाहर धरने पर बैठ गए जो दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार सुबह नरेना थानाप्रभारी रघुवीरसिंह राठौड़ नरेना चिकित्सालय मौके पर पहुंचे व परिजनों से पोस्टमार्टम करवाकर शव लेने की बात कही, जिस पर परिजनों व समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने पर सहमति जताते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने तक शव लेने से मना कर दिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया

परिजनों के मना करने पर नरेना थानाप्रभारी राठौड़ ने जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा, एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल व दूदू सीओ विजय सेहरा को घटना की जानकारी दी, जिस पर दूदू सीओ विजय सेहरा नरेना चन्द्रशेखर आजाद राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। परिजनों व लोगों से बात की व 2 घंटे की समझाइश की। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिस पर दोपहर 3 बजे पोस्टमार्टम करवाकर शव ले लिया। मोरडा गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। धरने प्रदर्शन में दूदू बलाई महासभा के अध्यक्ष कैलाश तंवर, रामकरण तुन्दवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधारीलाल वर्मा, हीरालाल बलाई, रवि मेघवाल सहित सैकड़ो समाज के लोग मौजूद रहे।
यह रिपोर्ट हुई थी दर्ज
मृतक के मामा रघुनाथ बलाई निवासी सीतारामपुरा थाना नरेना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भांजा रामजीलाल बलाई पुत्र भंवरलाल बलाई उम्र 22 वर्ष निवासी मोरडा थाना नरेना गुरुवार शाम 6 बजे किसी का मोबाइल आने पर घर से मोटरसाइिकल लेकर बाहर गया जो देर रात्रि तक वापस नहीं आया। सुबह जावली गांव से फोन आया कि उसका भांजा मरवा आदरवा सड़क मार्ग पर मोटरसाइिकल के पास गड्ढे में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुंचा व शव के समीप एक बड़ा पत्थर खून सना हुआ था। बाइक बिना किसी खरोच के शव के पास पड़ी हुई थी, जिस पर आशंका जताते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया।
इनका कहना है
मृतक रामजीलाल बलाई की हत्या का मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम करवा दिया शीघ्र ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विजय सेहरा सीओ दूदू

Home / Bagru / death of young man – तीसरे दिन परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो