scripthistorical fort – एतिहासिक किले में विराजे शिव-शनिदेव | Shiva-Shani Devoted in the historical fort | Patrika News
बगरू

historical fort – एतिहासिक किले में विराजे शिव-शनिदेव

कालख में स्थित चार सौ वर्ष पुराने एतिहासिक शनि मंदिर का जीर्णोद्धार

बगरूJan 24, 2021 / 01:24 pm

Gourishankar Jodha

historical fort - एतिहासिक किले में विराजे शिव-शनिदेव

historical fort – एतिहासिक किले में विराजे शिव-शनिदेव

जोबनेर। कस्बे की समीपवर्ती ग्राम पंचायत कालख में स्थित चार सौ वर्ष पुराने एतिहासिक शनि मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। इस अवसर मंदिर में विशेष श्रृंगार कर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। कालख ग्राम पूर्व में तहसील था, यहां एतिहासिक किला, शनि व शिव मंदिर है।
मंदिर जीर्णोद्धार में योगदान करने वाले भामाशाहों का मंदिर विकास समिति सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधवाकर सम्मान कर श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई पेयजल टंकी का भी उद्घाटन किया गया।
एतिहासिक किले में शनि-शिव मंदिर
वक्ताओं ने बताया कि कालख ग्राम पूर्व में तहसील था। यहां एतिहासिक किला, शनि व शिव मंदिर है। इस स्थान को पर्यटन के नक्शे पर लाने के प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर पूर्व सरपंच पेमाराम सेपट, अजीतसिंह खण्डेल, कालख सरपंच शारदा सेपट, खेजडावास सरपंच सोहन सेपट, बोबास सरपंच रूपनारायण चौधरी, वार्ड पंच कैलाश शर्मा, शैतानसिंह मेहरडा, बंसी मेहता, हीरालाल जीतरवाल, नारायण सेपट, मन्दिर विकास समिति अध्यक्ष कानाराम प्रजापत समेत अन्य मौजूद थे।

Home / Bagru / historical fort – एतिहासिक किले में विराजे शिव-शनिदेव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो