scriptलाखों रुपए के सड़क निर्माण और आंगनबाड़ी भवन का मंत्री बिसेन ने किया भूमिपूजन | Bissen did the work of constructing lakhs of rupees and building of An | Patrika News
बालाघाट

लाखों रुपए के सड़क निर्माण और आंगनबाड़ी भवन का मंत्री बिसेन ने किया भूमिपूजन

मंत्री गौरीशंकर बिसेन  ने नगर  में लाखों रुपए के सड़क निर्माण और आंगनबाड़ी भवन का  भूमिपूजन किया

बालाघाटSep 19, 2017 / 08:10 pm

mahesh doune

bhumipujan
बालाघाट. नगर का विकास तेज गति से हो रहा है। लेकिन विकास कार्यो में गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। उक्त बातें किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही। मंत्री बिसेन ने मंगलवार को नगर के वार्ड 11 डॉक्टर्स कॉलोनी में 16.75 लाख रुपए की लागत से 500 मीटर सीमेंटीकृत सड़क निर्माण व 5.76 लाख रुपए की लागत से होने वाले आंगनबाड़ी भवन निर्माण व वार्ड 10 में जामिया नूरिया मदरसा के समीप 11 लाख रुपए की लागत से 400 मीटर सीमेंटीकरण सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया।
गुणवत्ताहीन कार्य किया तो होगी कार्रवाई
मंत्री बिसेन ने कहा कि निर्माण कार्य की नपा सीएमओ व उपयंत्री हर दिन मॉनिटरिंग करें। ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यो में लापरवाही की गई। अमानक कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पाकर गुणवत्ताहीन कार्य किया तो कार्रवाई की जाएंगी।
ठेकेदार का भुगतान रोकने निर्देश
इस दौरान मंत्री बिसेन ने कहा कि इस क्षेत्र में पूर्व में ठेकेदार द्वारा बनाई गई डब्ल्यूबीएम सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है। उन्होंने ठेकेदार के भुगतान की राशि रोकने के निर्देश दिए है। सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।
चौराहों पर लगा ट्राफिक सिगनल लाईट का हुआ शुभारंभ
 नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाया गया विद्युत ट्राफिक सिगनल लाईट का मंगलवार को केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के द्वारा शुभारंभ किया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने नपा द्वारा नगर के कालीपुतली चौक व हनुमान चौक में ट्राफिक सिगनल लाईट लगाया गया है। वर्तमान में इस सिगनल लाईट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और ट्रायल में लिया जा रहा है।

ये रहे शामिल
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजकुमार रायजादा, भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष वीणा कनौजिया, लोकनिर्माण सभापति विनय बोपचे, राजस्व सभापति राजेश मढ़के, जलप्रदाय सभापति ललित चौके, पार्षद रामलाल बिसेन, पार्षद फैहमिदा शेख साबिर, डॉ. निलय जैन, डॉ. आरके मिश्र सहित नपा के पार्षद व वार्ड के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो