scriptखैरीकांड के मृतकों को कल दी जाएगी श्रद्धाजंली | Death toll of Khairi Kand will be given tomorrow | Patrika News
बालाघाट

खैरीकांड के मृतकों को कल दी जाएगी श्रद्धाजंली

खैरी पंचायत में होगा सुंदरकांड और समरसता भोज का आयोजन

बालाघाटJun 05, 2019 / 08:48 pm

mukesh yadav

patakha visfot

खैरीकांड के मृतकों को कल दी जाएगी श्रद्धाजंली

बालाघाट। कल 7 जून को खैरीकांड को पूरे दो वर्ष हो जाएंगे। बालाघाट के इतिहास के पन्नो में दर्ज दर्दनाक खैरी कांड ने 2६ परिवार से उनके अपनो को छिन लिया था। मानवीय लापरवाही की इस घटना ने ऐसा दर्द दिया कि आज भी भुलाए नहीं भुलता है। हालांकि प्रशासनिक और मानवीय लापरवाही के इस मामले को प्राकृतिक आपदा का नाम दे दिया गया। जिसमें जिम्मेदारो पर कार्रवाई करना तो दूर प्रशासन ने अब तक इसकी जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक नहीं की। 7 जून 2017 को हुए खैरीकांड में अपनो को खो चुके परिवार आज भी वह दिन भुलाए नहीं भुलता है। भले ही प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से पीडि़त परिवारों की उपेक्षा की जा रही हो, लेकिन मानवीय मूल्यों के साथ संवेदनशील लोग आज भी पीडि़तो के दु:ख दर्द को उनके अपनो के साथ प्रतिवर्ष इस कांड में अपनी जान गंवा चुके लोगों को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते है।
इसी कड़ी में 7 जून को खैरी पंचायत में खैरी पटाखा विस्फोट कांड में मारे गए सभी 27 श्रमिकों की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां सुबह 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके उपरांत हवन पूजन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया है। मृतकों की पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धाजंली कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी राजा लिल्हारे, सुखदेवमुनी कुतराहे, पूर्व सरपंच गौरीशंकर मोहारे, सरपंच फुलकनबाई मोहारे, विशाल अटराहे, सुरेन्द्र उपवंशी, राधे धामड़े, परमानंद उपवंशी, सुरेन्द्र उपवंश एवं पूर्व सरपंच अंजीलाल बघेल की मौजूदगी में आयोजित किया गया है। जिसमें अपनो को खो चुके परिवार के सभी सदस्यों और ग्रामीणों से श्रद्धद्वाजंली कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील ग्राम पंचायत खैरी प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने की है।

Home / Balaghat / खैरीकांड के मृतकों को कल दी जाएगी श्रद्धाजंली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो