scriptडोला रे, डोला रे, डोला रे, डोला रे नृत्य ने बांधा समां | Dola Ray, Dola Ray, Dola Ray, Dola Ray dance, tied together | Patrika News
बालाघाट

डोला रे, डोला रे, डोला रे, डोला रे नृत्य ने बांधा समां

महिला दिवस के कार्यक्रम में जमकर थिरकी महिलाएंसांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का किया गया समापन

बालाघाटMar 09, 2019 / 06:53 pm

mukesh yadav

mahila diwas

डोला रे, डोला रे, डोला रे, डोला रे नृत्य ने बांधा समां

बालाघाट. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असाटी वैश्य विकास महिला समिति बालाघाट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका की समापन वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इसके पूर्व स्थानक भवन में समाज की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। खासकर डोला रे, डोला रे, डोला रे, डोला रे गीत पर महिला द्वारा किए गए नृत्य ने पूरे कार्यक्रम में समा बांधा। इस नृत्य की खूब सराहना भी की गई। वहीं मंच पर महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकते हुए खूब मनोरंजन किया।
असाटी समाज महिला समिति के द्वारा समाज की 75 वर्ष से अधिक उम्र की वरिष्ठ मातृशक्तियों में रतनदुलारी असाटी, लीलाबाई असाटी, सुंदरबाई असाटी, शारदा मोदी, केसरबाई असाटी, जानकी असाटी एवं बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु रजनी मोदी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
समाज की महिलाओं ने फैशन शो, फैंसी ड्रेस, डांस, महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया था। जिसमें समाज की महिलाओं के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। सभी प्रतियोगियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें फैशन शो में प्रथम सीमा असाटी, द्वितीय डॉ श्रद्धा असाटी, तृतीय सीमा असाटी, फंैसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रथम रजनी मोदी, द्वितीय छाया असाटी, तृतीय अंजलि मोदी रही। इसी तरह डांस में प्रथम सीमा असाटी, द्वितीय लक्ष्मी असाटी, तृतीय सीमा विशाल असाटी रही। भाषण प्रतियोगिता प्रथम छाया असाटी, द्वितीय विनीता असाटी व तृतीय रोशनी असाटी रही। सभी विजेताओं के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि महिलाओं ने अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई।

Home / Balaghat / डोला रे, डोला रे, डोला रे, डोला रे नृत्य ने बांधा समां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो