scriptस्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं | Inspected health centers, saw arrangements | Patrika News
बालाघाट

स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

आवश्यक दवाइयां, उपकरण चालू रखने के निर्देश, सीएमएचओ ने मानेगांव, मुंडाटोला, मंडई, कोल्हूटोला केन्द्र का किया निरीक्षण

बालाघाटJun 09, 2021 / 09:52 pm

Bhaneshwar sakure

स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

बालाघाट. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय द्वारा 8 जून को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत मानेगांव, मुंडाटोला, मंडई, कोल्हूटोला करहू के स्वास्थ्य केन्द्रों और प्रसव केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उनके साथ बिरसा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील सिंह, एएमओ डॉ. विनोद पटले, एनआरएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेष डेहरिया भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने समस्त स्वास्थ्य अमले को अपने मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिए और समस्त प्रसव केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां व उपकरण चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डिलीवरी रजिस्टर के सभी कालम सीट में भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मरीज केंद्र पर आता है तो उसे नियमानुसार स्वास्थ्य लाभ दिया जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पांडेय ने समस्त अमले को अपने क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध मरीज आने पर उनकी जांच तत्काल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यों की जानकारी ली और आयुष्मान भारत अंतर्गत छूटे हुए परिवारों का ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से कार्ड बनाने के निर्देश दिए। डॉ पांडेय ने निर्देश दिए कि उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जो भी उपकरण एवं दवाइयां अनुपलब्ध है उसे तत्काल मांग पत्र बनाकर जिला कार्यालय से मंगवाएं। यदि नहीं है तो गठित रोगी कल्याण समिति के माध्यम से उनकी व्यवस्था करवा लें। आगामी माह में वर्षा ऋतु का आगमन होगा ऐसी स्थिति में वर्षा जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए ब्लीचिंग पाउडर आदि की उपलब्धता कर लें और जो भी गांव बाढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन को चिन्हित कर कॉम्बैट टीम का प्रशिक्षण पूर्ण कर लें। इसके उपरांत समस्त आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको आवश्यक निर्देश दें।

Home / Balaghat / स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो