scriptजैन संगठन की महिलाओं ने किया २१ युनिट रक्तदान | Jain organization women donated blood 21 units | Patrika News
बालाघाट

जैन संगठन की महिलाओं ने किया २१ युनिट रक्तदान

भारतीय जैन संगठना नगर महिला इकाई द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया।

बालाघाटFeb 03, 2019 / 01:06 pm

mukesh yadav

raktdan

जैन संगठन की महिलाओं ने किया २१ युनिट रक्तदान

बालाघाट. भारतीय जैन संगठना नगर महिला इकाई द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया। सामाजिक व सेवाभावी कार्यो में अग्रसर जैन संगठना महिला इकाई द्वारा समय-समय पर सकारात्मक कार्य किया जा रहा है। महिला इकाई द्वारा मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकें इस मंशा से महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर के संबंध में नगर महिला अध्यक्ष प्रीति पंकज जैन ने बताया कि इस शिविर में समाज की महिलओं ने पुरूषों के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए २१ युनिट रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि असमय सड़क दुर्घटना व रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करने रक्तदान किया गया जिससे मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकें। संस्था द्वारा सामाजिक स्तर पर मनोरंजन व रचनात्मक कार्यो के अतिरिक्त सामाजिक सेवाभावी कार्य भी किए जाते है। संस्था से जुड़े पदाधिकारी वर्ष भर समाजसेवा के कार्यो में जुट रहते है। जिससे महिला पदाधिकारियों को भी प्रेरणा मिलती है। जिसके चलते महिलाओं ने आगे आकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के सफल संचालन में भारतीय जैन संगठना महिला इकाई अध्यक्ष प्रीति खटोड़, उपाध्यक्ष रैनी जैन, सचिव मेघा चोपड़ा, सहसचिव रोमा जैन, रेणु वैद्य, सपना वैद्य, रश्मि वैद्य, वाणी कोचर, रश्मि चौरडिया, मेघा जैन, ऋचा जैन, प्रिया बाघरेचा, रूपाली कांकरिया, नम्रता कांकरिया, प्रीति बैदमुथा, श्वेता बोथरा, अनिता सिंगी, दिव्या वैद्य, सोनल जैन, रैनी पगारिया, ज्ञानचंद चोपड़ा, मनीष कांकरिया, अतुल जैन, पंकज खटोड़, अक्षय कांकरिया, रोहित गोलछा, संजय बोथरा, निमित वैद्य, हर्षित पगारिया, जतिन अग्रवाल, संकेत सुराना सहित अन्य का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो