scriptरेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम | Traffic on the railway approach road | Patrika News
बालाघाट

रेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम

छतेरा और सेलवा जाने वाले राहगीरों को हुई परेशानी

बालाघाटAug 27, 2018 / 11:53 am

mukesh yadav

jam

रेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम

कटंगी। कटंगी से छतेरा-सेलवा की ओर जाने वाले रेलवे के जर्जर एप्रोच मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 4 बजे एक डंपर वाहन गढ्डे में बुरी तरह से फंस गया। जिससे इस मार्ग पर करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिती बनी रही। रेलवे फाटक से लेकर छतेरा में बड़े वाहनों की कतार लग गई। कई बड़े वाहन मजबूरी में वापस लौट गए। जाम के कारण यात्रियों और स्कूल से घर लौटने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूली वाहन चालकों ने बच्चों के परिजनों को सूचना देकर रेलवे क्रांसिग के पास से बच्चों को घर लेकर जाने का आग्रह किया। जाम की वजह से बच्चों को मजबूरी में अपने कंधों पर साईकिल लादकर रेल की पटरियां पार करनी पड़ी। जबकि अन्य वाहन जो इस मार्ग पर अपना चारपहिया वाहन वापस लौटा रहे थे ऐसे वाहन भी सड़क किनारे के दलदल में फंस गए। रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला एप्रोच मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। काफी समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि रेल यात्रियों एवं स्थानीय निवासियों के द्वारा सांसद एवं रेल अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र ही सड़क निर्माण कराने की मांग की गई। इसके बाद आश्वासन तो मिला लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं किया गया है। गत दिनों बहुजन समाज पार्टी ने अंडरब्रिज निर्माण के साथ ही इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तब रेल अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। बहरहाल, इस मार्ग पर भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही से बड़े-बड़े जानलेवा गढ्डे हो चुके हैं। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस एप्रोच रोड की बर्बाद करने में प्रशासनिक अधिकारियों का सबसे बड़ा हाथ है। इन्हीं के आदेश पर सिनेमा चौक में पुलिया निर्माण के लिए इस सड़क को डायवर्ट मार्ग बनाकर बड़े वाहन चलाए गए। लेकिन पुलिया निर्माण होने के बाद इस मार्ग की मरम्मत नहीं करवाई गई। ज्ञात हो इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के बच्चें स्कूल तथा मजदूर रोजी-रोटी की तलाश करते हुए शहर तक आते हैं।

Home / Balaghat / रेलवे एप्रोच रोड पर फंसा वाहन लगा जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो