scriptTrue incident Snake took son to skeleton of missing father for 7 month | सच्ची घटना : महीनों से लापता पिता के कंकाल तक बेटे को ले गया सांप | Patrika News

सच्ची घटना : महीनों से लापता पिता के कंकाल तक बेटे को ले गया सांप

locationबालाघाटPublished: Apr 01, 2023 09:07:38 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

सांप को देख पीछे-पीछे गया युवक तो जंगल में मिला पिता का कंकाल...

balaghat.jpg

बालाघाट. कभी कभी जिंदगी में ऐसी घटनाएं होती हैं जिन पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला बालाघाट जिले से सामने आया है। जहां अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाके में एक सांप एक युवक को उस स्थान पर लेकर पहुंच गया जहां उस पर उसका पिता दफन था। हैरानी की बात ये है कि पिता बीते सात महीनों से लापता है जिसे पुलिस ढूंढ नहीं पा रही थी। अब उसका नरकंकाल मिला है और कपड़ों से परिजन ने उसकी पहचान की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.