scriptदो जोड़ों को मिला विवाह प्रमाण पत्र | Two couples got marriage certificate | Patrika News
बालाघाट

दो जोड़ों को मिला विवाह प्रमाण पत्र

कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ सिद्धार्थ एवं ममता का विवाह

बालाघाटJan 24, 2020 / 03:06 pm

mukesh yadav

दो जोड़ों को मिला विवाह प्रमाण पत्र

दो जोड़ों को मिला विवाह प्रमाण पत्र

बालाघाट. कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 21 जनवरी को सिद्धार्थ एवं ममता का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। बगैर किसी तामझाम के हुए इस विवाह में वरमाला पहना कर वर वधु ने एक दुजे को मिठाई खिलाई। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है।
बालाघाट तहसील के ग्राम केशलेवाड़ा के 25 वर्षीय सिद्धार्थ मेश्राम एवं ग्राम केशलेवाड़ा की ही 20 वर्षीय ममता भोयर ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। नवविवाहित जोड़ा इस विवाह से प्रसन्न था। इस दौरान विशेष विवाह अधिकारी मरकाम ने दो विवाहित जाड़े संजय मेहरा एवं कुन्तिका चौबे और गोपाल नागेश्वर एवं रंजना मेहरा को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इन विवाहित जोड़े को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्रता होने पर 02 लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो