scriptहम फाउंडेशन ने शहर में लगाया स्वास्थ्य शिविर | We Foundation set up health camp in the city | Patrika News
बालाघाट

हम फाउंडेशन ने शहर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

146 शिविरार्थियों ने उठाया लाभ

बालाघाटJan 24, 2021 / 06:58 pm

mukesh yadav

हम फाउंडेशन ने शहर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

हम फाउंडेशन ने शहर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

बालाघाट. मुख्यालय के इंदिरा नगर वार्ड 24 में 24 जनवरी को हम फाउंडेशन के तत्वधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हम फाउंडेशन हेल्थ प्रभारी एमबीबीएस डॉक्टर रोहित सचदेव हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा लगभग 146 मरीजों की जांच परीक्षण उपरांत उनको आवश्यक दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गई। साथ ही मरीजों को पैरामेडिकल टीम द्वारा बीपी और शुगर की जांच फ्री में की गई। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था वार्ड नंबर 24 के निवासी हाजी राजिक खान द्वारा की गई एवं एलोपैथिक सहित संपूर्ण दवाओं की व्यवस्था हम फाउंडेशन और छिंदवाड़ा के पदाधिकारी द्वारा की गई।
चर्चा में हम फाउंडेशन जिला अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई ने बताया कि हम फाउंडेशन का यह हेल्थ कंैप प्रथम बार लगाया गया है। जबकि नेकी की दीवार से ऐसे कंैप चार बार पूर्व में किए जा चुके हैं। इस कंैप का मुख्य उद्देश्य वे महिलाएं जो घर में रहकर रोजमर्रा के काम में व्यस्त रहती हैं और बीपी, शुगर उनको कब हो जाता है पता ही नहीं लग पाता। ऐसे मरीजों को लकवा या हार्टअटैक आ जाता है। हम फाउंडेशन के साथियों ने तय किया कि हम वार्डो में जाकर इसका पता लगाएं। उन महिलाओं, पुरुषों का जो हॉस्पिटल तक नहीं जा पाते। राष्ट्रीय गान गाकर हम इसकी शुरुआत करते हैं। लोगों में एकता का सूत्र बांधने का बीड़ा उठाया है। शिविर में मुख्य रूप से हम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई, उपाध्यक्ष रमेश चतुर्मोहता, आनंद दुबे, सुभाष गुप्ता, अज्जू खान, सुभय वैध, आनंद दुबे, सुरेश टांक, पंकज जैन, राजा खान, हाजी फारुख शेख, राजेश बुधरानी, महेंद्रजीत, मीनू गनी, सीताराम लिल्हारे, जुनैद खान, राशिद खान, जमील खान, जलील खान, खलील भाई, संतोष असाटी, ज्योति पांचे, आरती ठाकरे सहित अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Home / Balaghat / हम फाउंडेशन ने शहर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो