scriptजम्मू कश्मीर में शहीद सेना के जवान राम प्रवेश यादव को नम आंखों से दी गई विदाई | Martyrs ram pravesh yaddav funeral in ballia district | Patrika News
बलिया

जम्मू कश्मीर में शहीद सेना के जवान राम प्रवेश यादव को नम आंखों से दी गई विदाई

राम प्रवेश यादव का अंतिम संस्कार बिल्थरारोड के टंगुनिया में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे

बलियाSep 24, 2017 / 10:20 am

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Martyrs ram pravesh yaddav funeral

नम आंखों से दी गई विदाई

बलिया. जम्मू कश्मीर में पाक की ओर से गोलीबारी में शहीद हुए बलिया के लाल राम प्रवेश यादव का अंतिम संस्कार बिल्थरारोड के टंगुनिया में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। राजकीय सम्मान के साथ घाघरा नदी के किनारे शिव स्थान पर उन्हें अंतिम सलामी दी गई। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव में जैसे ही शहीद का शव पहुंचा हजारों संख्या में अपने बेटे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर चेहरे पर अपने लाल को खोने का गम था। हर कोई ये कहता दिखा कि आखिर कब तक हमारे बेटे सीमा पर मारे जायेंगे। जी हां गुरूवार को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में शहीद हुए रामप्रवेश यादव के घर उमड़ा जनसैलाब इस बात का आश्वासन मांग रहा था कि अब बहुत हो गया। सरकारें सेना को छूट दें और पाक को उसके कायराना हरकत की सजा दी जाये। हर रोज सीमा पर हमरे देश के जवान शहीद हो रहे हैं। आखिर पाकिस्तान को हम उसी के अंदाज में जवाब क्यूं नहीं दे पा रहे हैं। पत्नी से लेकर बेटे तक, और पिता से लेकर माँ तक का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
सरकार से मिली मदद

एसएसबी के जवान राम प्रवेश जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल पट्टी शिविर में तैनता थे। सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपेंद्र तिवारी ने 5 लाख का चेक शहीद के पिता राम बच्चन को दिया। वहीं शहीद की पत्नी को 20 लाख का चेक दिया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में शहीद राम प्रवेश के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी , सांसद रविन्द्र कुशवाहा ,विधायक धनन्जय कनौजिया समेत जनपद के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
एक सप्ताह के भीतर जिले ने खो दिया दो लाल

जम्मू- कश्मीर में एक सप्ताह के भीतर बलिया जिले के दो बेटों ने अपने प्राण न्य़ौछावर कर दिये। बतादें कि पाक की गोलीबारी में बलिया के एक और लाल बृजेंद्र बहादुर सिंह भी शहीद हो गए थे। अभी बृजेंद्र की शहादत की खबर लोगों को को दिल में आग की तरह जल ही रही थी कि राम प्रवेश की मौत से जिले में कोहराम सा मच गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो