scriptये 27 गांव के लोग अभी प्यास से तड़प रहे हैं, लेकिन पानी मिलेगा दो साल बाद | 27 villages are suffering from thirst, but will get water after 2 year | Patrika News
बालोद

ये 27 गांव के लोग अभी प्यास से तड़प रहे हैं, लेकिन पानी मिलेगा दो साल बाद

Water Supply: तांदुला जलाशय से हो रहे रिसाव के पानी को 27 गांवों तक पहुंचाया जाएगा। योजना जिले की सबसे बड़ा जल प्रदाय योजना है। पीएचई पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 42 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च करेगा।

बालोदApr 09, 2024 / 01:30 pm

Shrishti Singh

balod.jpg
Balod News: सामूहिक जल प्रदाय योजना के अंतर्गत कनेरी जलप्रदाय योजना के तहत काम शुरू हो गया है। भू-जल स्तर में रेड जोन वाले गुरुर ब्लॉक में योजना अंतर्गत 27 गांवों में पानी की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में तांदुला जलाशय (Tandula Reservoir) के पास इनेटकवेल बनाने का काम शुरू हो गया है। योजना को पूरा होने में दो साल का समय का लग सकता है।
तांदुला जलाशय से हो रहे रिसाव के पानी को 27 गांवों तक पहुंचाया जाएगा। योजना जिले की सबसे बड़ा जल प्रदाय योजना है। पीएचई Public Health Engineering (PHE) पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 42 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च करेगा।
यह भी पढ़ें

शादी का कार्ड बाटने निकला था दूल्हा, दो दिन बाद नदी में मिली लाश, घर में पसरा मातम

तांदुला जलाशय के पास बालोद जलावर्धन योजना (water conservation scheme) के तहत सम्पवेल बनाए गए है। पास ही दूसरा सम्पवेल बनाया जा रहा है। जलाशय से ग्राम चिटौद तक मुख्यपाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव व छोटी-बड़ी पाइपलाइन मिलाकर कुल 60 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
पीएचई के मुताबिक मुख्य पाइपलाइन सड़क किनारे होते हुए चयनित गांव में पहुंचेगी। चयनित गांव में एक टंकी बनाएगी। लेकिन गांव में पाइपलाइन विस्तार व नल कनेक्शन की जवाबदारी पंचायत की रहेगी। पंचायत हर घर पीछे जलकर शुल्क लेकर कभी खराबी आए तो मेंटेनेंस कार्य भी कराएगी।

तांदुला जलाशय के पास बनाए जा रहे सम्पवेल से पानी खींचा जाएगा। पानी धनोरा जाएगा, जहां फिल्टर प्लांट बनोगा। फिल्टर प्लांट में पानी साफ होकर लगभग 40 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। योजना को 2025-26 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

गुरुर विकासखंड के अंतर्गत कुल 27 गांवों में पानी की सप्लाई करेंगे। सभी 27 गांव में टंकी बनेगी और लगभग 8 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा।


पीएचई एक्सिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि सुक्रांत साहू, गुरुर विकासखंड में कनेरी जल प्रदाय योजना अंतर्गत 27 गांवों में पानी की सप्लाई तांदुला से की जाएगी। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

गुरुर ब्लॉक के अकलवारा, तार्री, सरबदा, नर्बदा, दर्रा, धनोरा, मिरीटोला, चिटोद, आनंदपुर, उसरवारा, छेड़िया, बगदई, अर्जुनी, चिरचारी, सोरर, धोबनपूरी, कोलिहामार, बोहाराडीह, कुलिया, कनेरी, कुम्हारखान, बोरतरा, कुम्हारखान, भरदा, भेजामैदानी व गुरुर नगर पंचायत भी पानी सप्लाई होगी।
यह भी पढ़ें

यहां 21 साल बाद आए राम, चिढ़ में नक्सलियों ने मंदिर ही करा दिया था बंद

खास बात यह है कि तांदुला, खरखरा, गोंदली जलाशय मुख्य नहर के गेट से तांदुला का पानी रिसाव होकर व्यर्थ नहर में बहता है। शासन प्रशासन व विभाग ने इस पानी को उपयोग में लाने की योजना बनाई है। नहर के सामने गेट बंद किया जाएगा। रिसाव का पानी सीधे पाइपलाइन से सम्पवेल में जाएगा और सम्पवेल का कुआं भर जाएगा, जिसे सीधे पाइपलाइन से फिल्टर प्लांट भेजा जाएगा। पानी का शुद्धिकरण कर टंकी को भरेंगे और फिर टंकी से पूरे गांव के घरों में पानी की सप्लाई होगी। हीरापुर, जुंगेरा, सामूहिक जल प्रदाय योजना के तहत पाइपलाइन, सम्पवेल, फिल्टर प्लांट निर्माण की भी योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो