scriptस्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान गणेश के दर्शन से संतान सुख की होती है प्राप्ति | Balod news: Lord Ganesha appeared from within the ground 70 years ago | Patrika News
बालोद

स्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान गणेश के दर्शन से संतान सुख की होती है प्राप्ति

छत्तीसगढ़ के इस जिले में जमीन के भीतर से प्रगट भगवान गणेश नि:संतान दंपती को संतान प्राप्ति का सुख देते हैं। (Dharma-Karma) यही कारण है कि गणेश चतुर्थी के अलावा पूरे सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। ( Lord Ganesha revealed from within the ground) इसके अलावा इनके दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामना पूरी होने की भी मान्यता है।

बालोदSep 05, 2019 / 11:21 pm

Satya Narayan Shukla

स्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान गणेश के दर्शन से संतान सुख की होती है प्राप्ति

स्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान गणेश के दर्शन से संतान सुख की होती है प्राप्ति

बालोद@Patrika. छत्तीसगढ़ के इस जिले में जमीन के भीतर से प्रगट भगवान गणेश नि:संतान दंपती को संतान प्राप्ति का सुख देते हैं। यही कारण है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अलावा पूरे सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा इनके दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामना पूरी होने की भी मान्यता है। जमीन से निकले स्वयं-भू भगवान गणपति (Lord Ganesha) के प्रति लोगों की आस्था और श्रद्धा बढ़ती ही जा रही है। (Balod patrika) सबसे पहले दो लोगों ने मूर्ति स्थापित कर पूजा की शुरूआत की, इसके बाद भक्तों की संख्या बढ़ती गई और अब गणेश चतुर्थी के 11 दिनों के अलावा बप्पा के वार बुधवार को भी भक्तों का तांता लगा रहता है।
मरारापारा में लगभग 70 साल पहले जमीन के भीतर से भगवान गणेश के रूप में प्रगट हुए
बालोद जिला मुख्यालय के मरारापारा में लगभग 70 साल पहले जमीन के भीतर से भगवान गणेश के रूप में प्रगट हुए। सबसे पहले स्व. सुल्तानमल बाफना और भोमराज श्रीमाल की नजर पड़ी। बताया जाता है कि पहले बाफना परिवार के किसी सदस्य के सपने में बप्पा आये थे। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों ने स्वयं-भू गणपति के चारों ओर टीन शेड लगाकर एक छोटा सा मंदिर बनाया। इसके बाद मंदिर का विस्तार होता गया। 70 सालों से उनके परिवार के सदस्य पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं।
2008 से बप्पा की सेवा में जुटा मोरिया मंडल परिवार
नगर के मरारपारा में बप्पा का छोटा सा मंदिर है लेकिन उसके प्रति लोगों की आस्था अटूट है। पहले तो केवल दो-चार लोग ही बप्पा की सेवा व पूजा अर्चना करते थे। लेकिन 2008 से नगर के महिला, पुरूष व युवक युवतियों की टोली बनी। जिसे मोरिया मंडल परिवार नाम दिया गया। जिसके बाद से लेकर अब तक मोरिया मंडल परिवार के सदस्यों के साथ नगर के लोग भी गणेश की सेवा व पूजा-अर्चना करते हैं।
यह भी पढ़ें
Dharma Karma : पौराणिक वट सावित्री पर्व बताता है प्रकृति के प्रेम का महत्व

अभी भी भगवान के पैर जमीन के भीतर
बता दें कि स्वयं-भू श्री गणेश के घूटने तक का कुछ हिस्सा अभी भी जमीन के भीतर है। लोग बताते हैं कि पहले गणेश जी का आकार काफी छोटा था लेकिन धीरे धीरे बढ़ता गया और आज बप्पा विशाल स्वरूप में हैं। गणपति का आकार लगातार बढ़ता देख भक्तों ने वहां पर मंदिर बनाया है। मंदिर में दूर दराज के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।
गणेश चतुर्थी में दीपावली जैसा आयोजन
पूरे वर्ष भर इस मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहता है। 11 दिनों तक चलते वाले गणेश चतुर्थी पर्व रक दीपावली जैसा माहौल रहता है। गणेश चतुर्थी के पखवाड़े भर पहले तैयारी शुरू कर दी जाती है। 11 दिनों तक शाम 7.30 बजे गाजे-बाजे के साथ पूजा की जाती है। जिसमें सैंकड़ों की सं?या में भक्त उपस्थित होते हैं। 11 दिनों तक अलग अलग तरह के भोग लगाएजाते हैं। 12 सितंबर को हवन पूजन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें
Dharma-Karma : भक्तिभाव व उत्साह से मनाया गुरुमती माता का दीक्षा दिवस

संतान प्राप्ति की मनोकामना होती है पूरी
लोगों का मानना है कि मनोकामना लेकर दर्शन को पहुंचने और सच्ची श्रद्धा विश्वास से पूजा करने पर उनकी इच्छा पूरी होती है। मोरिया मंडल के सदस्य सुनील रतन बोरा ने बताया कि जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम कोटेरा निवासी वन विभाग के कर्मचारी गांधी रात्रे का 11 साल से कोई संतान नहीं थी। बड़े-बड़े डॉक्टरों से उपचार के बाद जवाब दे दिया था कि संतान नहीं हो सकता। एक दिन वह सच्ची आस्था के साथ गणेश जी पूजा-अर्चना की और ठीक 11 माह के भीतर एक बच्ची की किलकारी गूंजी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Balod / स्वप्न देकर प्रगट हुए भगवान गणेश के दर्शन से संतान सुख की होती है प्राप्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो