scriptबालोद जिले में बंद सफल रहा | Bandh successful in Balod district | Patrika News
बालोद

बालोद जिले में बंद सफल रहा

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद के तहत पूरा जिला बंद सफल रहा। मेडिकल स्टोर, अस्पताल सहित अन्य जरूरी सेवाएं खुली थीं। व्यापारियों ने इसे अपना समर्थन दिया। बंद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने बुलाया था। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात था। दल्लीराजहरा, बालोद, गुंडरदेही, अर्जुंदा, गुरुर, कुसुमकसा, डौंडी, बालोद शहर, डौंडीलोहारा, देवरी, मंगचुआ, रेंगाडबरी, संबलपुर, पसौद बंद रहा।

बालोदJul 02, 2022 / 11:49 pm

Chandra Kishor Deshmukh

कन्हैयालाल की हत्या: हिंदू संगठनों के बंद को भाजपा और व्यापारियों समेत सभी वर्ग का मिला समर्थन

डौंडीलोहारा में भी हिंदू संगठनों के आह्वान पर दुकानें बंद रही।

बालोद. बालोद शांतिपूर्ण बंद रहा। जिले की आम जनता व व्यापारी हर वर्ग ने समर्थन किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान पुलिस बल तैनात की था। बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना निंदनीय है। वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में बालोद के व्यापारी चेंबर ऑफ कॉमर्स सर्व हिंदू समाज ने बाइक रैली निकाली, जो नगर के चौक-चौराहों से होते हुए शिव मंदिर पहुंची। शहर के सभी लोगों का खुलकर समर्थन मिला। इसमें शहर के चौक-चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

गुरुर और आसपास गांव में स्वस्फूर्त बंद रहा
गुरुर . नगर स्वस्फूर्त बंद रहा। आसपास के प्रमुख ग्रामों में भी बंद सफल रहा। व्यापारियों ने शनिवार को सुबह से ही नगर सहित ग्रामों में दुकानें बंद रखी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के बंद का व्यापारियों ने समर्थन किया। नगर बंद कराने कोई नहीं घूमा। घटना को लेकर आक्रोश इतना था कि व्यापारियों ने स्वयं दुकानें बंद रखी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रमुख जितेंद्र, कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, ईशाप्रकाश साहू, गुलाब टावरी, यदावराम साहू, पन्ना साहू, चंदन सिन्हा, ताम्रज सिन्हा, देवेंद्र सिंह, मनोज सिन्हा, खेदूराम साहू, भावेश टावरी, राजेश, तन्नू सोनी, नीलाम्बर साहू, समलु राम साहू, गिरधर ठाकुर, जसराज शर्मा, भागवत यादव आदि उपस्थित थे।
डौंडीलोहारा भी पूरी तरह रहा बंद, सभी ने दिया समर्थन
डौंडीलोहारा. डौंडीलोहारा में भी व्यापारियों ने बंद को अपना समर्थन दिया। प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रही। एक दिन पहले विश्व हिंदू परिषद ने लाउडस्पीकर से बंद की अपील की थी। जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में नगर के व्यापारी संगठनों व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया। विहिप के मनोहर साहू, मिथलेश निषाद, हिमांचल, कौशल शर्मा, विजय लोहेन्द्र प्रमुख रूप से बंद कराने निकले थे। जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि बंद को समर्थन आतंकियों को संदेश है। उन्होंने समर्थन देने वाले सभी व्यापारी संगठनों, हिन्दू संगठनों, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित जनता का आभार जताया। इस दौरान भाजपा नेता देवलाल ठाकुर, रूपेश सिन्हा, होरीलाल रावटे, जशराज शर्मा, जयेश ठाकुर, हिरेन्द्र गायकवाड़ आदि मौजूद रहे।
राजहरा के व्यापारियों ने रैली निकालकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
दल्लीराजहरा. नगर का संपूर्ण व्यापार बंद रहा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने रैली निकाली और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। राजहरा व्यापारी संघ ने एक दिन पहले ही व्यापारियों से बंद का समर्थन देने कहा था। व्यापारियों ने घटना की निंदा कर अपना सहयोग दिया। ज्ञापन में कन्हैयाल की हत्या की निंदा की गई। अविलंब कार्रवाई की मांग की। इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश प्रतिनिधि शंकरलाल कुकरेजा, अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष तरुण खटवानी, रमेश मित्तल, स्वाधीन जैन, अशोक लोहिया, कैलाश छाजेड़, गोपाल दास लालवानी, पंकज छाजेड़, जयदीप गुप्ता, जर्नादन सिंघरौल, बॉबी मित्तल आदि उपस्थित थे।

मार्री बंगला, देवरी बंगला व पसौद में भी सफल
भरनाभाट. मार्रीबंगला, देवरी बंगला एवं पसौद पूर्ण बंद सफल रहा। पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद ने विचार रखे। ग्रामीण स्तर के व्यापारियों ने भी दुकान बंद कर समर्थन किया। बंद के दौरान जिला महामंत्री किशोरी साहू, शिवकुमार धरमगुड़े प्रदेश सह संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ, चेमन देशमुख किसान मोर्चा प्रदेश, हरिश कटझरे आईटी सेल प्रदेश सदस्य, विवेक वैष्णव, डिशोक जागड़े जिला अज मोर्चा, हेमलाल देशलहरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष टुमन साहू, महामंत्री द्वय निरंजन साहू, सुरेश केशरवानी, युवा मोर्चा महामंत्री द्वय मयंक बाफना, देवेन्द्र जोशी, अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष हेमलाल साहू, व्यापारी संघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिन्हा, एमएल यादव, राधेश्याम देवांगन, राहुल जैन कोषाध्यक्ष, शुभम देवांगन मंत्री उपस्थित थे। बंद को समर्थन देने वाले विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापारी संघ का मंडल अध्यक्ष टीनेश्वर बघेल ने आभार जताया।

अर्जुंदा में भी हत्या के विरोध में दिखा गुस्सा
अर्जुंदा. शनिवार को अर्जुंदा के व्यापारियों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। एक दिन पहले हिन्दू संगठन, व्यापारी संगठन व भाजपा नेताओं ने बंद की अपील की थी। व्यापारियों ने स्वस्फूर्त बंद को समर्थन दिया। शनिवार को भी संगठन के लोग नगर भ्रमण करते रहे। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु, मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन, महामंत्री विश्वास गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य नितीश मोंटी यादव, उपाध्यक्ष अनिल सोनी, रोशन यादव, पिंटू राठी, भावेश सुखडिय़ा, प्रेम देवांगन, ईश्वर देवांगन, लीलेश्वर ठाकुर, रवि बाफना, सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।

बालोद जिले में बंद सफल रहा
Balod, Balod, Chhattisgarh, India IMAGE CREDIT: balod patrika

Home / Balod / बालोद जिले में बंद सफल रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो