scriptसंजारी बालोद में सबसे ज्यादा 84.83 फीसदी व सबसे कम डौंडीलोहारा में 81.88 प्रतिशत वोटिंग | Highest 84.83 percent voting in Sanjari Balod | Patrika News
बालोद

संजारी बालोद में सबसे ज्यादा 84.83 फीसदी व सबसे कम डौंडीलोहारा में 81.88 प्रतिशत वोटिंग

शुक्रवार को हुए मतदान की अंतिम व फाइनल रिपोर्ट निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिले में इस बार 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जो बीते 2018 विधानसभा चुनाव से एक प्रतिशत ज्यादा है।

बालोदNov 18, 2023 / 11:13 pm

Chandra Kishor Deshmukh

कई जगह समय पर मतदान खत्म तो तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ केंद्रों में रात 8 बजे तक हुई वोटिंग

मतदान के लिए महिलाओं की लगी कतार

बालोद. जिले में शुक्रवार को हुए मतदान की अंतिम व फाइनल रिपोर्ट निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिले में इस बार 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जो बीते 2018 विधानसभा चुनाव से एक प्रतिशत ज्यादा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मिलाकर कुल 82.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

2 लाख 92 हजार 131 महिला मतदाताओं ने किया मतदान
जिले के तीनों विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान संजारी बालोद विधानसभा में 84.83 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान डौंडी लोहारा विधानसभा में 81.88 प्रतिशत हुआ। वहीं गुंडरदेही विधानसभा में 83.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चुनाव में मतदान करने में महिला मतदाता पुरुष मतदाताओं से आगे रहीं। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 954 मतदाता हैं, जिसमें से 5 लाख 75 हजार 326 मतदाताओं ने मतदान किया। इस चुनाव में 2 लाख 83 हजार 194 पुरुष मतदाताओं तथा 2 लाख 92 हजार 131 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

कहीं पांच बजे के पहले मतदान तो कहीं रात 7-8 बजे तक हुआ मतदान
जिले में मतदान को लेकर मिलाजुला असर देखने को मिला। अधिकांश जगहों पर समय पर मतदान हुआ। लेकिन जिले के कुछ ऐसे मतदान केंद्र रहे, जहां धीमा मतदान व मशीन में खराबी की वजह से 5 के बजाए 7 से 8 बजे तक मतदान हुआ।

अर्जुनी व टेकापार में रात 8 बजे तक हुआ मतदान
जिले के ग्राम भरदा मतदान केंद्र में शाम 6 बजे करीब वोटिंग मशीन में खराबी आ गई, जिसके बाद तत्काल मशीन बदली गई। नई मशीन लगाने के बाद फिर से मतदान हुआ क्योंकि यहां मतदान केंद्र में शाम 5 बजे ताला लगा दिया। वहीं मतदान केंद्र के अंदर लगभग 100 से अधिक मतदाता थे, जिन्होंने मतदान किया। वहीं अर्जुनी व टेकापार में भी लगभग 8 बजे तक मतदान पूर्ण हुआ।

जानें किस विधानसभा में कितने मतदाताओं ने किया मतदान
संजारी बालोद
कुल मतदाता- 2,24,063,
पुरुष मतदाता -109688,
महिला -114364,
कुल डाले गए वोट – 190074,
पुरुष -93255,
महिला -96819

डौंडीलोहारा
कुल मतदाता- 2, 220737,
पुरुष मतदाता -107611,
महिला -113124,
कुल डाले गए वोट – 180758,
पुरुष -87805,
महिला -92952

गुंडरदेही
कुल मतदाता- 244154,
पुरुष मतदाता -121582,
महिला -112562,
कुल डाले गए वोट – 204494,
पुरुष -102134,
महिला -102360

बीते 2018 के चुनाव में हुआ था 82.81 प्रतिशत वोटिंग
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तीनों विधानसभा में बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले में 82.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें हर विधानसभा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

Hindi News/ Balod / संजारी बालोद में सबसे ज्यादा 84.83 फीसदी व सबसे कम डौंडीलोहारा में 81.88 प्रतिशत वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो