scriptइस राह पर चलना है बड़ा मुश्किल | It's hard to walk on this path | Patrika News
बालोद

इस राह पर चलना है बड़ा मुश्किल

ग्राम कचान्दुर से अर्जुनी, राहुुद, सकरौद, कसौंदा मार्ग से आर भाटागांव पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। वहां से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बालोदAug 05, 2019 / 12:37 am

Chandra Kishor Deshmukh

balod patrika

इस राह पर चलना है बड़ा मुश्किल

बालोद/कचांदुर @ patrika. ग्राम कचान्दुर से अर्जुनी, राहुुद, सकरौद, कसौंदा मार्ग से आर भाटागांव पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। वहां से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर न तो अधिकारियों का और न ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है। इस जर्जर मार्ग पर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।

भारी वाहनों के कारण सड़क जर्जर
ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग में कर चुके हैं इसके बाद भी आज तक कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि भारी वाहनों के कारण सड़क जर्जर हो गई है। वहीं बरसात में काम बंद होने की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बारिश में चलने लायक पैच वर्क करने की मांग की है।

Home / Balod / इस राह पर चलना है बड़ा मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो