scriptअस्थाई पुलिया बहने के बाद नहर के पुल को पूरा करने की तैयारी | Relief may be available soon | Patrika News
बालोद

अस्थाई पुलिया बहने के बाद नहर के पुल को पूरा करने की तैयारी

तांदुला जलाशय से छोड़े गए पानी में नहर की अस्थाई पुलिया बह गई। अब लोक निर्माण विभाग यहां बनाए जा रहे पुल को पूरा करने में जुट गया है।

बालोदApr 03, 2024 / 11:41 pm

Chandra Kishor Deshmukh

जल्द मिल सकती है राहत : विभाग का दावा एक सप्ताह में पुल का काम पूरा करेंगे

अस्थाई पुलिया बहने के बाद नहर के पुल को पूरा करने की तैयारी

culvert washed away तांदुला जलाशय से छोड़े गए पानी में नहर की अस्थाई पुलिया बह गई। अब लोक निर्माण विभाग यहां बनाए जा रहे पुल को पूरा करने में जुट गया है। विभाग के मुताबिक अधूरे पुल निर्माण को अब एक सप्ताह के भीतर पूरा कर सकते हैं। इसके बाद ग्रामीण आना जाना करेंगे। हालांकि पुल पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पैदल व मोटर साइकिल चला सकेंगे।

अस्थाई पुल टूटने से दो भाग में बंट गया गांव

तांदुला नहर में सड़क निर्माण के तहत पुल निर्माण किया जा रहा है। आने जाने के लिए अस्थाई पुलिया बनाई गई थी, लेकिन पानी के तेज बहाव में बह गई और गांव दो भागों में बंट गया।

जल्द राहत की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले थे ग्रामीण
मंगलवार को ग्रामीणों ने जल्द राहत दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की थी। कलेक्टर ने भी जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।

सिवनी से कलेक्ट्रेट तक बन रही सड़क
कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नहर में पुल का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के निर्माण के बाद लोगों को राहत भी मिलेगी।

Home / Balod / अस्थाई पुलिया बहने के बाद नहर के पुल को पूरा करने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो