scriptरकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार | The hoax to double the amount | Patrika News
बालोद

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंडरीतराई रायपुर के एक युवक एवं चिचबोड़ थाना जिला पुणे महाराष्ट्र की एक महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बालोदJul 10, 2018 / 12:21 am

Chandra Kishor Deshmukh

धोखाधड़ी के आरोपी

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद/दल्लीराजहरा. पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंडरीतराई रायपुर के एक युवक एवं चिचबोड़ थाना जिला पुणे महाराष्ट्र की एक महिला के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि छ.ग.निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2005 संशोधन नियम 2015 की धारा 3, 4, 510 एवं आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 58 एफ के तहत कार्रवाई की गई है।

निवेशकों ने राजहरा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट
दल्लीराजहरा सहित अन्य स्थानों मेें सितंबर 2013 से एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों ने अपने एजेंट के माध्यम से निवेशकों से करोड़ों रुपए निवेश करवाए। इसके बाद कार्यालय बंद भाग गए थे। इसकी निवेशकों ने रिपोर्ट राजहरा थाने दर्ज कराई गई थी। मई 2011 से सांई प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी के संचालक ने ग्राहकोंं से कंपनी के खातों में प्रलोभन देकर निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की। निवेशकों की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद पुलिस विवेचना कर रही थी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम गई थी महाराष्ट्र
दोनों मामलों में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज जीपी सिंह, बालोद जिला पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक बालोद मुख्यालय अनुराग झा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में एक आरोपी राकेश अनंत (30) को प्रगति मैदान मंडी गेट के पास पंडरीतराई रायपुर को 7 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार आरोपी वंदना भापकर (47) सुकवानी को उद्यान सांई दरबार बंगला थाना चिचबोड़ जिला पुणे महाराष्ट्र को 7 जुलाई को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पीड़ित निवेशक थाना राजहरा में संपर्क कर अपनी बांड पत्र जमा कर सकते हैं
राजहरा थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने कहा कि एसपीएनजे लैंड प्रोजेक्ट डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी एवं सांई प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड कंपनी से पीडि़त निवेशक थाना राजहरा में संपर्क कर अपनी बांड पत्र जमा कर सकते हैं।

Home / Balod / रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो