scriptघने कोहरे में मालवाहक ट्रक और पिकअप की नेशनल हाइवे पर जोरदार टक्कर, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर | Truck and pickup collide in Balod, 8 people injured in the accident | Patrika News
बालोद

घने कोहरे में मालवाहक ट्रक और पिकअप की नेशनल हाइवे पर जोरदार टक्कर, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Road Accident in Balod: झलमला के घोटिया चौक में नेशनल हाइवे 930 पर हुए इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। वहीं तीन घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बालोदNov 23, 2021 / 11:30 am

Dakshi Sahu

घने कोहरे में मालवाहक ट्रक और पिकअप की नेशनल हाइवे पर जोरदार टक्कर, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

घने कोहरे में मालवाहक ट्रक और पिकअप की नेशनल हाइवे पर जोरदार टक्कर, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

बालोद. प्रदेशभर में तेज बारिश के बाद अब सुबह-सुबह कोहरे से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बालोद जिले में मंगलवार तड़के सुबह 5 बजे घने कोहरे के कारण एक मालवाहक ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। झलमला के घोटिया चौक में नेशनल हाइवे 930 पर हुए इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। वहीं तीन घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद पुलिस को लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा तब जाकर घायलों को गाडिय़ों से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बुरी तरह जाम लग गया था।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, कराहते रहे घायल
बालोद के झलमला में घने कोहरे के कारण हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक और पिकअप दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहन में फंसे घायल मदद के लिए कराहते हुए दिखे। घटना की सूचना मिलते ही बालोद एएसपी डीआर पोर्ते और बालोद थाना प्रभारी तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जवानों ने गाड़ी में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं दुर्घटना के बाद लगभग दो घंटे तक नेशनल हाइवे में जाम की स्थिति रही।
घने कोहरे में मालवाहक ट्रक और पिकअप की नेशनल हाइवे पर जोरदार टक्कर, आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लाया गया। जिसके बाद नेशनल हाइवे को वन वे करते हुए वाहनों के लिए खोला गया। एएसपी ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतां दें कि बारिश के बाद पिछले दो दिनों से सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर बिछ रही है। जिसक कारण विजिबिलिटी महज दस मीटर से भी कम रह गई है। ऐसे में वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो