scriptपिकनिक ले जाकर लड़कियों के साथ 7 शिक्षकों ने की अश्लील हरकत, मना करने पर बोलते- कर देंगे फेल और.. | Crime in Chhattisgarh: 7 teacher suspended for molesting school girls | Patrika News
बलोदा बाज़ार

पिकनिक ले जाकर लड़कियों के साथ 7 शिक्षकों ने की अश्लील हरकत, मना करने पर बोलते- कर देंगे फेल और..

सरकारी स्कूल के सात शिक्षकों को पुलिस ने शर्मनाक हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बलोदा बाज़ारNov 09, 2019 / 11:34 am

Bhawna Chaudhary

पिकनिक ले जाकर लड़कियों के साथ 7 शिक्षकों ने की अश्लील हरकत, मना करने पर बोलते- कर देंगे फेल और..

पिकनिक ले जाकर लड़कियों के साथ 7 शिक्षकों ने की अश्लील हरकत, मना करने पर बोलते- कर देंगे फेल और..

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सरकारी स्कूल के सात शिक्षकों को पुलिस ने शर्मनाक हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन शिक्षकों पर कक्षा नवीं की दो छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Hindi News/ Baloda Bazar / पिकनिक ले जाकर लड़कियों के साथ 7 शिक्षकों ने की अश्लील हरकत, मना करने पर बोलते- कर देंगे फेल और..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो