scriptदिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल | Handicapped girl School run with help of Tri cycle | Patrika News
बलोदा बाज़ार

दिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल

दिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल

बलोदा बाज़ारSep 10, 2019 / 04:07 pm

Bhawna Chaudhary

दिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल

दिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल

देवभोग. कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह होती है। इस कहावत को छत्तीसगढ़ के चलनापदर आश्रित ग्राम धुर्वापारा की 11 साल की बच्ची छाया धुर्व साबित करते हुए नजर आ रही है। छाया के दोनों पैर बचपन से काम नहीं करते। वहीं दिव्यांग होने के बाद भी छाया अपने आप अन्य बच्चों की तुलना में कभी कम नहीं समझती।

यह रोज पिता के सहारे ट्राई साइकिल से 1 किलोमीटर की दूरी तय कर चलनापदर के मिडिल स्कूल पहुंचती है। छठवीं क्लास में अध्ययन छाया पढ़ाई में कभी लापरवाही बरतना भी पसंद नहीं करती। छाया की तरह की पिता मुलेश्वर भी उसके भी पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं। पिता के पैर भी सूजगए हैं ।

बावजूद इसके परवाह किए बिना ट्राईसाईकिल को पीछे से सपोर्ट देकर बेटी को स्कूल तक लाने और ले जाने का काम भी कर रहे हैं। मुलेश्वर ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ना चाहती है तो वे उसका हर स्तर पर सपोर्ट करने को तैयार है। उनकी बेटी के अंदर पढ़ाई को लेकर एक अलग ही रुचि है ऐसे में वे चाहते हैं कि उनकी बेटी पढ़ लिखकर आगे जाए।

Home / Baloda Bazar / दिव्यांग होने के बावजूद नहीं टूटा बच्ची का हौसला, पढाई की ललक ऐसी की ट्राई साइकिल के सहारे जाती है स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो