scriptएटीएम कार्ड का कोड और नंबर पूछा तो प्राचार्य ने कहा- मैं झांसे में नहीं आने वाला, फिर ऐसे दिलाया यकीन और… | Asked ATM code and blanks his account | Patrika News
बलरामपुर

एटीएम कार्ड का कोड और नंबर पूछा तो प्राचार्य ने कहा- मैं झांसे में नहीं आने वाला, फिर ऐसे दिलाया यकीन और…

एसबीआई का मैनेजर बनकर अज्ञात शख्स ने गल्र्स स्कूल के प्राचार्य को किया था कॉल, खाता बंद होने की कही थी बात

बलरामपुरSep 22, 2018 / 08:11 pm

rampravesh vishwakarma

Cyber crime

cyber crime

रामानुजगंज. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मोबाइल पर ठगी के शिकार हो गए। अज्ञात शख्स ने खुद को एसबीआई बैंक का मैनेजर बताकर उनसे फोन पर एटीएम कार्ड की जानकारी ले ली, फिर खाते से 24 हजार 999 रुपए आहरित कर लिए। प्राचार्य मामले की शिकायत थाने में करने की तैयारी में हैं।
बताया जा रहा है कि जब कॉल करने वाले ने खाता बंद होने की बात कहकर एटीएम कार्ड का कोड व नंबर मांगा तो उन्होंने उसे ये भी कहा था कि मैं झांसे में नहीं आने वाला। आजकल ठग लोग कॉल करके खाते से रुपए गायब कर देते हैं। इसके बाद ठग ने प्राचार्य को ऐसा यकीन दिलाया कि वे झांसे में आ गए और पूरी जानकारी दे दी।

कन्या स्कूल के प्राचार्य बागर साय शुक्रवार की दोपहर लगभग ३ बजे अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं रामानुजगंज एसबीआई का मैनेजर बोल रहा हूं। आपका खाता बंद हो जाएगा, अपना एटीएम कार्ड का कोड व नंबर बताइए।
इस पर प्राचार्य ने कहा कि देखिए मेरे को पता है कि आजकल फोन पर इसी तरह से झांसे में लेेकर ठगी की जाती है, मैं आपको एटीएम कार्ड का नंबर नहीं बताऊंगा। आप कहें तो तुरंत बैंक आ रहा हूं, यह जवाब सुनते ही अज्ञात शख्स ने बेहद शातिर ढंग से प्राचार्य को यकीन दिलाया कि मैं ठग नहीं हूं और आप आकर परेशान मत हों।
फिर प्राचार्य उसके झांसे में आ गए और एटीएम कार्ड का कोड व नंबर बता दिया। जब बातचीत हो रही थी तो प्राचार्य के बगल में कुछ लोग खड़े थे, उन्हें बातचीत सुनकर संदेह हुआ और उन्होंने प्राचार्य से कहा कि आप एक बार बैंक जाकर जानकारी ले लीजिए।

बैंक पहुंचकर खाता चेक किया तो उड़ गए होश
इस पर प्राचार्य तुरंत बैंक पहुंचे और बाहर खड़े गार्ड को पूरी बात बताई, गार्ड ने उन्हें खाता चेक करने को कहा। जब उन्होंने बैलेंस की जानकारी निकाली तो होश उड़ गए। खाते से ठग ने 24 हजार 999 रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद उन्होंने शेष रकम को बचाने के लिए २२ हजार रुपए निकाल लिए। प्राचार्य ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत रामानुजगंज थाने में करेंगे।

Home / Balrampur / एटीएम कार्ड का कोड और नंबर पूछा तो प्राचार्य ने कहा- मैं झांसे में नहीं आने वाला, फिर ऐसे दिलाया यकीन और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो