बलरामपुर

सडक़ पार कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, भागते समय चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा

Car accident: देर शाम धान काटकर पैदल घर जा रही थी महिला (Woman serious), नाजुक हालत में अंबिकापुर अस्पताल के लिए किया गया रेफर

बलरामपुरNov 01, 2020 / 11:31 pm

rampravesh vishwakarma

Accidental car

बसंतपुर. बनारस मार्ग पर शनिवार की शाम सडक़ पार कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर (Car accident0 मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
दुर्घटना (Road accident) के बाद भाग रही कार को धनवार चेक पोस्ट के पास पुलिस ने पकड़ लिया, इसमें 4 लोग सवार थे। इधर गंभीर रूप से घायल महिला को वाड्रफनगर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर (Ambikapur) रेफर कर दिया गया।

Read more: तेज रफ्तार कार ने घर बाइक सवार कॉलरीकर्मी को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, घर पहुंचने से पहले हुआ हादसा


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमई निवासी मानमति पति मानदेव शनिवार की शाम लगभग 6.30 बजे खेत से धान की कटाई कर वापस घर जा रही थी।
वह बनारस मार्ग पर सडक़ पार कर ही रही थी कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 15 सीयू-5107के चालक ने महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Read more: यमराज की शक्ल में आए शव वाहन ने खड़े पिकअप को मारी टक्कर, ड्राइवर और उसके साथी की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

घटना के बाद भाग रही कार को धनवार चेक पोस्ट के पास आरक्षक आनंद बखला ने पकड़ लिया। कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें वाहन सहित थाने लाया गया।

महिला की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर
इधर गंभीर रूप से जख्मी महिला को वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया, यहां से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मिशन अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.