scriptतातापानी महोत्सव में शामिल होने कल पहुंचेंगे सीएम भूपेश, आज हुआ भव्य और रंगारंग आगाज | CM Bhupesh will come tomorrow in Tatapani festival | Patrika News
बलरामपुर

तातापानी महोत्सव में शामिल होने कल पहुंचेंगे सीएम भूपेश, आज हुआ भव्य और रंगारंग आगाज

विधायक चिंतामणी ने किया शुभारंभ, महोत्सव में छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी कलाकार 3 दिन तक दिखाएंगे अपना जलवा

बलरामपुरJan 13, 2019 / 08:56 pm

rampravesh vishwakarma

Dance

Dance

बलरामपुर. तातापानी महोत्सव 2019 संक्रांति पर्व का शुभारंभ सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने दीप प्रज्जवलित एवं भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। श्री गणेशा देवा गाने के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

तीन दिवस तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले का क्षेत्र में अपना अलग ही महत्व है और तातापानी की अपनी अलग मान्यता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
Tatapani festival inaugrated
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तातापानी महोत्सव का भरपूर आनंन्द उठाने कहा। तीन दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस स्थानीय कलाकार नावेद डांस गु्रप, भोजपुरी गायक चंद्रिका झनक द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कलक्टर हीरालाल नायक,
पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं महोत्सव के नोडल अधिकारी शिव अनंत तायल, क्षेत्र के जनप्र्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


महोत्सव में आज शामिल होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 14 जनवरी को जिला प्रवास रहेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर से प्रस्थान कर 1.30 बजे जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्राम तातापानी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 1.30 बजे से 2.40 बजे तक तातापानी संक्रांति पर्व में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 2.40 बजे तातापानी से सीतापुर जिला सरगुजा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Home / Balrampur / तातापानी महोत्सव में शामिल होने कल पहुंचेंगे सीएम भूपेश, आज हुआ भव्य और रंगारंग आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो