scriptसीएम ने इस जिले को दी 214 करोड़ रुपए की सौगात, कहा- भाजपा को फिर वोट देकर जीताएं | CM said- Again vote for BJP | Patrika News
बलरामपुर

सीएम ने इस जिले को दी 214 करोड़ रुपए की सौगात, कहा- भाजपा को फिर वोट देकर जीताएं

अटल विकास यात्रा के द्वितीय चरण में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा- ६ सालों में इस जिले ने तेजी से किया है विकास

बलरामपुरSep 19, 2018 / 07:50 pm

rampravesh vishwakarma

CM in Balrampur

CM in Balrampur

रामानुजगंज. विकास यात्रा के द्वितीय चरण में अटल विकास रथ लेकर प्रदेश का भ्रमण कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार को बलरामपुर जिले में पहुंचे। रामानुजगंज हाईस्कूल मैदान में सीएम ने आयोजित विकास यात्रा के आमसभा में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 214 करोड के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा की छग में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है और लगातार विकास के काम हुए हैं। मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान लोगों को कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव मे ंवो भाजपा को वोट दें और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बलरामपुर जिले को 214 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 125 करोड़ 66 लाख रुपए के 33 से अधिक कार्यों का लोकार्पण और 88 करोड़ रुपए के 13 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बलरामपुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 140 करोड़ रुपये का बोनस वितरण किया।
CM distributed things in Balrampur
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आकांक्षा और उम्मीदों के अनुरूप बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का विकास हुआ है। बलरामपुर जिले का जब निर्माण हुआ था तब इस क्षेत्र की नदियों में पुल नही होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती थी। अंचल में पक्की सडकों का अभाव और बिजली के लो वोल्टेज की समस्या थी।
यह समस्या 5 सालों में दूर हो गई है। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, सांसद कमलभान सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ शिव अनंत तायल, एसडीएम विजय दयाराम, शिवनाथ यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, सुभाष केशरी, शैलेष गुप्ता, धर्मेंन्द्र दुबे, सिद्धनाथ पैकरा, रामकिशुन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Peoples in CM programme
विद्युतीकरण के कार्यों पर जताई प्रसन्नता
सीएम ने बलरामपुर जिले में विद्युतीकरण के कार्यों के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 34 करोड़ रुपए के लागत से बलरामपुर जिले के ग्राम चटकपुर में 132/33 केव्ही उच्चदाब सब स्टेशन के निर्माण और वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मोरन में 32 करोड़़ की लागत से 132/33 केव्ही उच्चदाब सब स्टेशन का निर्माण हुआ है।
इसके अलावा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम सामरी में 2 करोड 50 लाख रुपए की लागत से 33/11 केव्ही सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में धान की अच्छी पैदावार होगी। किसानों को धान के बोनस का इंतजार नही करना पड़ेगा। धान की खरीदी के साथ किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस की राशि 2050 रुपये भुगतान कर दिया जाएगा।

जिले का तेजी से हो रहा विकास
रमन सिंह ने कहा की बलरामपुर जिले का जब निर्माण हुआ था तब उन्होंने इसके विकास की जो कल्पना की थी आज वो साकार होता हुआ दिख रहा है। जिला बनने के 6 साल में बलरामपुर तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और सरकारी योजनाओं का लोग पूरा लाभ ले रहे हैं।
विकास यात्रा के दौरान संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों ने भी रमन सिंह को महामाला पहनाकर उनका सम्मान किया। रमन सिंह ने कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के स्लोगन से कार्यक्रम का समापन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो