scriptकोरोना पॉजिटिव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार और सीएमओ से अभद्रता कर मारपीट की दी धमकी, परिवार के 3 सदस्य भी पॉजिटिव | Corona crime: Corona positive leader misbehave with Tehsildar and CMO | Patrika News
बलरामपुर

कोरोना पॉजिटिव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार और सीएमओ से अभद्रता कर मारपीट की दी धमकी, परिवार के 3 सदस्य भी पॉजिटिव

Corona crime: पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व परिवार के 3 अन्य सदस्य के पॉजिटिव पाए जाने पर पूछताछ करने पहुंची थी टीम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बलरामपुरAug 02, 2020 / 10:49 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना पॉजिटिव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार और सीएमओ से अभद्रता कर मारपीट की दी धमकी, परिवार के 3 सदस्य भी पॉजिटिव

Block sub president house

रामानुजगंज. नगर के वार्ड क्रमांक-10 निवासी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष व परिवार के 3 अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तहसीलदार विवेक कुमार चंद्रा, सीएमओ सुमित मेहता स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शनिवार की रात उनके घर पर पहुंचे।
इस दौरान पॉजिटिव पाए गए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने सहयोग करने की बजाय अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें मारपीट की धमकी दे डाली। (Corona crime)

इसके बाद तहसीलदार की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पूर्व इसी परिवार का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

रामानुजगंज निवासी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं उनके परिवार के 3 अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसीलदार विवेक कुमार चंद्रा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार की रात उनके निवास पहुंची ताकि उन्हें कोविड.19 अस्पताल में भर्ती किया जा सके एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग का पता चल सके।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारा जाने से आनाकानी करते हुए असहयोगात्मक रवैया अपनाया गया। साथ ही तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारने की धमकी (Corona crime) भी दी जाने लगी, इसके बाद देर रात मौके पर पुलिस बुलाना पड़ा।
सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। रविवार को तहसीलदार विवेक कुमार चंद्रा की रिपोर्ट पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के विरुद्ध 188, 186, 506, 269, 270 एवं महामारी अधिनियम 1997 की धारा तीन के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

नहीं हो पाई कांटेक्ट ट्रेसिंग
तहसीलदार, सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जब पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं परिवार के 3 अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके निवास पर पहुंची तो कांटेक्ट ट्रेसिंग का कॉलम भरने के लिए पूछताछ करने लगी, लेकिन उनके द्वारा पूरी जानकारी नहीं दी गई, (Corona crime)
जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि प्रशासन द्वारा उन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन नहीं किया जा सकेगा जो पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए थे।

छोटा भाई भी मिला था पॉजिटिव
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष का छोटा भाई 3 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम आई। परिवार के सभी सदस्यों को रविवार दोपहर 12 बजे के करीब कोविड 19 अस्पताल वाड्रफनगर भेजा गया।

Home / Balrampur / कोरोना पॉजिटिव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार और सीएमओ से अभद्रता कर मारपीट की दी धमकी, परिवार के 3 सदस्य भी पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो