scriptबलरामपुर जिले में 1 महिला और 9 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, 134 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | Corona Update: 10 corona positive found in Balrampur district | Patrika News
बलरामपुर

बलरामपुर जिले में 1 महिला और 9 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, 134 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Corona update: चेन्नई, बैंगलोर, हरियाणा सहित अन्य दूसरे राज्यों से लौटे थे सभी, जिले के अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे

बलरामपुरJun 28, 2020 / 02:18 pm

rampravesh vishwakarma

बलरामपुर जिले में 1 महिला और 9 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, 134 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Covid-19

वाड्रफनगर. सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 27 जून की रात आई रिपोर्ट में 1 महिला व 9 युवक समेत 10 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। सभी दूसरे राज्यों से आने के बाद जिले के अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे। (Corona Update)
ये सभी चेन्नई, बैंगलोर, हरियाणा व अन्य दूसरे राज्यों से आए थे। महिला को अंबिकापुर जबकि अन्य 9 को वाड्रफनगर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 134 पहुंच गई है, इनमें से 99 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना महामारी के इस दौर में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2600 को पार कर गया है, हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 750 के आस-पास ही बची है। इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के बलरामपुर में भी आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। (Corona Update)
बलरामपुर जिले में 27 जून की देर रात आई रिपोर्ट में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से वाड्रफनगर विकासखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर के 6, रामानुजगंज क्वारेंटाइन सेंटर के 3 तथा बलरामपुर क्वारेंटाइन सेंटर से एक मरीज शामिल है। ऐसे में अब यहां संक्रमितों की संख्या 134 पहुंच गई है।
ये सभी दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर या अन्य लोग हैं। 131 कोरोना संक्रमितों में 103 को अंबिकापुर जबकि 28 को कोविड अस्पताल वाड्रफनगर तथा 3 को रायपुर में भर्ती कराया गया था। इनमें से 99 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 35 बची हुई है। (Corona Update)

27 मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती
शनिवार की देर रात मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से महिला को अंबिकापुर कोविड अस्पताल जबकि 9 युवा संक्रमितों को कोविड अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है। ऐसे में यहां भर्ती मरीजों की संख्या 27 पहुंच चुकी है। पूर्व में 19 मरीज भर्ती थे, इनमें से 1 मरीज शनिवार को ही स्वस्थ होकर घर लौटा है।

इन क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे संक्रमित
शनिवार की रात मिले कोरोना संक्रमित 10 मरीजों में 30 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवक रामानुजगंज के क्वारेंटाइन सेंटर प्राइमरी स्कूल बरवाही, 35 वर्षीय युवक हाईस्कूल लोधा तथा 21 वर्षीय युवक बलरामपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम चिलमा में ठहरा था।
जबकि 18, 20 व 22 वर्षीय युवक वाड्रफनगर विकासखंड के प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास जनकपुर, 18 वर्षीय युवक गल्र्स हॉस्टल बलंगी तथा 20 व 22 वर्षीय युवक प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास पंडरी में ठहरे थे।

जनकपुर क्वारेंटाइन सेंटर में मिले 2 युवक चेन्नई व एक बैंगलोर, बलंगी में ठहरा युवक भी चेन्नई तथा पंडरी में ठहरे 2 युवक हरियाणा के गुरुग्राम से लौटे थे। (Corona Update)

Home / Balrampur / बलरामपुर जिले में 1 महिला और 9 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, 134 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो