scriptआखिर नहीं बच पाई CRPF जवान के बेटे की जान, कुत्ते के काटने पर झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज | CRPF jawan's son death from dog bite | Patrika News
बलरामपुर

आखिर नहीं बच पाई CRPF जवान के बेटे की जान, कुत्ते के काटने पर झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज

तबीयत बिगडऩे पर रायपुर के मेकाहारा से भी डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब, घर ले जाते रास्ते में तोड़ दिया दम

बलरामपुरNov 24, 2018 / 08:35 pm

rampravesh vishwakarma

Suman

Innocent death from dog bite

रामानुजगंज. सीआरपीएफ 12वीं बटालियन में चालक के पद पर पदस्थ जवान के पुत्र को कुत्ता काटने के पश्चात झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से अंतत: जान गंवानी पड़ी। बालक को परिजन गृहग्राम बिहार के कोचस ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ की १२वीं बटालियन में पदस्थ चालक रंजीत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र सुमन सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 9वीं का छात्र था। वह 2 नवंबर को अपने पिता के साथ रिश्तेदार को सुबह लगभग 4 बजे बस स्टैंड छोडऩे गया था। यहां वापसी के दौरान थाने के समीप आवारा कुत्ते ने बालक के हाथ के अंगूठे में काट दिया।
इसके बाद परिजन ने उसका इलाज बस स्टैंड में ही स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया, कुछ दिनों बाद बालक की स्थिति बिगडऩे लगी व उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, यहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
इसके बाद ऑक्सीजन लगाकर परिजन बालक को रामानुजगंज लाए और यहां से गृहग्राम बिहार के कोचस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सुमन ने दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार कोचस में ही किया गया। इस हादसे से मृतक के परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बटालियन परिसर में भी शोक का माहौल है।
…तो बच सकती थी जान
लोगों का कहना है कि अगर झोलाछाप से इलाज न कराकर अस्पताल के चिकित्सक से बालक का उपचार होता तो उसकी जान बच जाती। बालक पढऩे में भी काफी होनहार था। उसके मौत की सूचना मिलने पर स्कूल मेें भी श्रद्धांजलि देकर छुट्टी कर दी गई।

Home / Balrampur / आखिर नहीं बच पाई CRPF जवान के बेटे की जान, कुत्ते के काटने पर झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो