scriptरोजगार सहायक ने मनरेगा के मजदूरों का अंगूठा लगवाकर निकाल लिए 99 हजार रुपए, होगा बर्खास्त | Dismissed from Job: Employment assistant dismissed from job | Patrika News
बलरामपुर

रोजगार सहायक ने मनरेगा के मजदूरों का अंगूठा लगवाकर निकाल लिए 99 हजार रुपए, होगा बर्खास्त

Dismissed from Job: जांच में मामला सही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ (Jila Panchayat CEO) के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ ने पद से पृथक करने के जारी किए निर्देश

बलरामपुरMar 07, 2021 / 10:15 pm

rampravesh vishwakarma

रोजगार सहायक ने मनरेगा के मजदूरों का अंगूठा लगवाकर निकाल लिए 99 हजार रुपए, होगा बर्खास्त

Dismissed

बलरामपुर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Rojgar guarantee yojna) के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बभनी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक रामचन्द्र प्रजापति द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करने एवं मजदूरों की राशि का फर्जी तरीके से आहरण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उसके खिलाफ मजदूरों का अंगूठा लगवाकर 1 लाख राशि आहरण किया गया था।

जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मजदूरी भुगतान के नाम पर स्वयं के मार्फो, कियोस्क पेमेंट प्रणाली से मजदूरों का अंगूठा लगवाकर राशि 99 हजार 560 रुपए का गबन किया गया है। पूर्व में भी ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन भलीभांति नहीं किया जा रहा था।
रोजगार सहायक रामचन्द्र प्रजापति को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, किन्तु उनके द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

लम्बे समय से अपने कार्य में अनुपस्थित होने तथा शिकायत प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर ने रामचन्द्र प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बभनी को पद से पृथक करने के आदेश जारी किये हैं।

3 दिन के भीतर राशि जमा करने के निर्देश
रोजगार सहायक रामचन्द्र प्रजापति को निर्देशित किया गया है कि वह तीन दिवस के भीतर 99 हजार 560 रूपए की राशि कार्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर में जमा करना सुनिश्चित करे, अन्यथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Balrampur / रोजगार सहायक ने मनरेगा के मजदूरों का अंगूठा लगवाकर निकाल लिए 99 हजार रुपए, होगा बर्खास्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो