जनचौपाल में आईजी अजय कुमार यादव ने ग्रामीणों को कहा कि आप सभी की मांग एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण की कार्यवाही होगी। क्षेत्र की नक्सल समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि बंदरचुआं से भुताही मोड़ तक के सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा चुनचुना-पुंदाग पहुंच मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन बनाने तथा पुराने स्कूल भवन का मरम्मत कराये जाने की बात कही। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु गांव के पढ़े-लिखे लोगों को शिक्षा मित्र बनाया जाएगा, जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें
कमरे से गायब थी युवती, सुबह मां ने इस हाल में देखा तो रह गई सन्न, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश
कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि अगले एक महीने तक ग्राम पंचायत भवन में एक कैम्प अस्पताल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें। गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को सोलर यूनिट को ठीक कर घरों में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कतलम, सीआरपीएफ के सीओ प्रमोद कुमार, एसडीएम चेतन साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गढ़वा, जिला एवं अनुभाग स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।