बलरामपुर

शादी में पहनने 3 किशोर बाइक से लेने जा रहे थे नए कपड़े, सड़क हादसे में 2 की मौत

Road Accident: कपड़ा सिलाई के लिए दिया था किशोरों ने, शादी वाले परिवार (Family) में पसरा मातम, एक की मौके पर जबकि दूसरे ने अस्पताल (Hospital) में तोड़ा दम

बलरामपुरJun 07, 2021 / 11:16 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident demo pic

रामानुजगंज. शादी समारोह में शामिल होने के लिए 3 किशोरों को जाना था। इससे पहले वे पहनने के लिए 2 दिन पूर्व नए कपड़े लेने बाइक से निकले थे। इसी बीच उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 2 किशोरों की मौत (Death in Road Accidnt) हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। दरअसल किशोरों ने कपड़े सिलने के लिए दर्जी के पास दिए थे। ग्राम देवीगंज में हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

बहन को शादी समारोह में छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार भाई और दोस्त की सड़क हादसे में मौत


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम देवीगंज निवासी 17 वर्षीय विक्रम पिता राजकुमार, 17 वर्षीय विकास सिंह पिता सीताराम सिंह व वीरेंद्र पिता केश्वर 4 जून की शाम लगभग 7.30 बजे देवीगंज से पिपरौल जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक में सवार (Bike drive) थे, उन्हें ग्राम देवगई में एक शादी समारोह (Marriage programme) में शामिल होना था।
लेकिन वे पहले पिपरौल जा रहे थे। यहां से उन्हें शादी में पहनकर जाने के लिए सिलने हेतु दिए गए नए कपड़े लाने थे। कपड़े लेने जाने के दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर देवीगंज बाजार के आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इससे उसमें सवार विक्रम एवं विकास सिंह को गंभीर चोट लगी। उन्हें तत्काल रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां विक्रम को मृत घोषित किया गया।

शहर के भीतर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी टक्कर फिर घसीटता ले गया, दर्दनाक मौत


दूसरे ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
इधर विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Medical College Hospital) रेफर कर दिया गया था, यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार रविवार को ग्राम देवीगंज में किया गया। देवीगंज के 2 किशोरों के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.