scriptसांभर का शिकार कर पका लिया था मांस, खाने की थी तैयारी की पहुंच गई फॉरेस्ट की टीम, 4 गिरफ्तार, 11 फरार | Sambhar hunting: Sambhar hunting and hide his meat, 4 arrested | Patrika News
बलरामपुर

सांभर का शिकार कर पका लिया था मांस, खाने की थी तैयारी की पहुंच गई फॉरेस्ट की टीम, 4 गिरफ्तार, 11 फरार

Sambhar hunting: ग्राम कोटी का मामला, चारों आरोपी जेल दाखिल, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

बलरामपुरSep 11, 2020 / 12:02 am

rampravesh vishwakarma

सांभर का शिकार कर पका लिया था मांस, खाने की थी तैयारी की पहुंच गई फॉरेस्ट की टीम, 4 गिरफ्तार, 11 फरार

4 accused arrested

बसंतपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटी में गुरुवार को वन अमले ने छापामार कार्रवाई कर जंगली सांभर का शिकार (Sambhar hunting) करने वाले 4 आरोपियों को धर दबोचा, जबकि 11 अभी भी फरार हैं।
आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर वन अमले को गुरुवार की सुबह 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटी में ग्रामीणों ने जंगली सांभर का शिकार (Sambhar hunting) कर उसका मांस घर में ही छिपाकर रखा है।
इस पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी एस सिंहदेव के निर्देशन व वनपरिक्षेत्राधिकारी अशोक तिवारी के नेतृत्व में वन अमले ने गांव में छापामार कार्रवाई की।

इसमें चार आरोपी 60 वर्षीय हरिप्रसाद पिता सहदेव, 28 वर्षीय रामऔतार पिता चरकू, 55 वर्षीय चरकू पिता झरी व 40 वर्षीय रामप्रसाद पिता बलदेव को गिरफ्तार कर इनके घर से पकाया हुआ मांस व औजार वन अमले ने बरामद किया।
आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा (9) 40, 41, 50, 51 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।


11 आरोपी अभी भी फरार
रेंजर अशोक तिवारी ने बताया कि वहीं इस मामले में 11 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई में सुखराम सिंह मरावी, सेरोफिना भगत, चंदरसाय खलखो, लालकेश्वर यादव, बसंत लाल नेताम व अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

Home / Balrampur / सांभर का शिकार कर पका लिया था मांस, खाने की थी तैयारी की पहुंच गई फॉरेस्ट की टीम, 4 गिरफ्तार, 11 फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो