scriptसीएम योगी ने शुरु की नई पहल, दो सौ पेड़ लगाने वाले श्रमिकों को मिलेंगे 46 हजार रुपये | 46 thousand rupees to the workers for planting two hundred trees | Patrika News
बलरामपुर

सीएम योगी ने शुरु की नई पहल, दो सौ पेड़ लगाने वाले श्रमिकों को मिलेंगे 46 हजार रुपये

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा श्रमिकों दशा सुधारने के लिये एक पहल की शुरुआत की है।

बलरामपुरJul 09, 2018 / 02:29 pm

आकांक्षा सिंह

balrampur

सीएम योगी ने शुरु की नई पहल, दो सौ पेड़ लगाने वाले श्रमिकों को मिलेंगे 46 हजार रुपये

बलरामपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा श्रमिकों दशा सुधारने के लिये एक पहल की शुरुआत की है। इस पहल में मनरेगा श्रमिकों को निजी जमीनों पर पौधे लगाना होगा। निजी जमीन में ईमारती व फलदार 200 पेड़ लगाने वाले मनरेगा श्रमिकों को 45 हजार 675 रुपये का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा। इसके अन्तर्गत श्रमिकों को तीन साल तक परवरिश करके पेड़ों को तैयार करना होगा।

तीन साल तक श्रमिकों के बैंक खाते में निर्धारित धनराशि भेजी जाएगी। श्रमिकों को प्रतिमाह आठ मानव दिवस की मजदूरी का भुगतान भी किया जाएगा। निजी जमीन वाले जॉबकार्ड मनरेगा श्रमिकों के सपने मुख्यमंत्री वृक्ष धन योजना से साकार होंगे। मनरेगा सेल के लेखाकार अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदेश के सीएम ने निजी जमीन वाले श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष धन योजना का संचालन शुरू किया है।

योजना के तहत निजी जमीन वाले जॉबकार्डधारकों को 10-10 की संख्या में इकाई का गठन करना होगा। एक इकाई में शामिल सभी 10 जॉब कार्डधारकों को अपनी-अपनी निजी जमीन पर 200-200 छायादार व फलदार पौधे लगाने होंगे।श्रम विभाग में पंजीकृत निजी जमीन वाले श्रमिकों को भी योजना में शामिल किया जाएगा। इकाई के सभी श्रमिकों को वन विभाग की ओर से छायादार व फलदार पौधे मुफ्त दिए जाएंगे। अपने-अपने खेतों में मेढ़ आदि स्थानों पर पौधरोपण करके तीन साल तक पेड़ों की परवरिश करनी होगी। पौधरोपण करने वाले प्रत्येक श्रमिक को पहले साल 12500 रुपये तथा दूसरे व तीसरे साल 16200-16200 रुपये के भुगतान किए जाएंगे।

जिले के सभी नौ ब्लॉकों के एक लाख 21 हजार 117 मनरेगा श्रमिकों को मुख्यमंत्री वृक्ष धन योजना का लाभ मिल सकेगा। सदर ब्लॉक में 21792, गैड़ास बुजुर्ग में 5159, गैसड़ी में 17535, हरैया सतघरवा में 24894, पचपेड़वा में 15328, तुलसीपुर में 18325, रेहरा बाजार में 7198, श्रीदत्तगंज में 5623 तथा उतरौला ब्लॉक में 5323 निजी जमीन वाले मनरेगा श्रमिकों से योजना का लाभ लेने के लिए इकाई गठित करने की अपील की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो