scriptकृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रेक्षक ने प्रारूप 17ए एवं अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण | balrampur news in hindi | Patrika News
बलरामपुर

कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रेक्षक ने प्रारूप 17ए एवं अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के छठा चरण के मतदान के पश्चात् प्रारूप 17 ए एवं अन्य अभिलेखों के निरीक्षण का आदेशानुसार प्रेक्षक श्रावस्ती डाॅ0 कल्याणकर द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति में निरीक्षण किया गया।

बलरामपुरMay 14, 2019 / 07:23 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रेक्षक ने प्रारूप 17ए एवं अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण

बलरामपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के छठा चरण के मतदान के पश्चात् प्रारूप 17 ए एवं अन्य अभिलेखों के निरीक्षण का आदेशानुसार प्रेक्षक श्रावस्ती डाॅ0 कल्याणकर द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति में निरीक्षण किया गया। इस दौरान चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

प्रेक्षक ने प्रारूप 17 ए मतदाता डायरी और प्रारूप 17 सी0 का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने सबसे न्यूनतम मतदान वाले मतदान बूथों के प्रारूप 17ए, 17बी0, 17 सी0 व सबसे अधिक मतदान वाले प्रारूप 17ए, 17बी0, 17 सी0 का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी डायरी पर पीठासीन का हस्ताक्षर पाया गया। प्रेक्षक ने बूथों पर तैनात माइक्रो आब्जर्बर द्वारा दिये गये प्रारूप पर आख्या का भी निरीक्षण किया गया। माइक्रो आब्जर्बर द्वारा 38 विन्दुओं पर आख्या दी जाती है। प्रेक्षक के निर्देश पर तीनों विधानसभाओं के एआरओ द्वारा 19 विन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट सौंपी गई।मौके पर उपस्थित प्रत्याशियों द्वारा मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत की रिपोर्ट नहीं की गई। प्रेक्षक ने उपस्थित प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। कोई भी प्रत्याशी स्वयं या अपने प्रतिनिधि द्वारा स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था चेक कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि 24 घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक महेन्द्र कल्याणकर, जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, तीनों विधानसभाओं के सहायक एआरओं, प्रेक्षक लाइजेनिंग आफिसर राजेश कुमार त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, संजय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Home / Balrampur / कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रेक्षक ने प्रारूप 17ए एवं अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो