मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दूसरे के हुए 284,जोड़े, नवविवाहित जोड़े पर्यावरण संतुलन व शादी को यादगार बनाने के लिए करेंगे ये काम
बलरामपुरPublished: Jun 17, 2022 08:47:17 pm
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 284 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए एक-एक पौध दिया गया कि वह अपने घरों पर रोपित कर शादी को यादगार बनाएं।


विधानसभा बलरामपुर के विकास खण्ड सदर परिसर में 40 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से संपन्न हुआ। विधायक पल्टूराम द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया और नव दाम्पत्य की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों से कहा कि वे परिवार से मिले संस्कार को अपने दांपत्य जीवन में उतारे तथा माता-पिता, सास, ससुर का सम्मान करें। इसके अतिरिक्त नवविवाहित जोड़ों को पर्यावरण को संतुलित करने हेतु प्रत्येक जोड़े को एक-एक पौधा रोपित करने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के बेटियों के हाथ पीले कराने का कार्य कर रही है, किसी भी गरीब को बेटी की शादी के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने अथवा कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।