शर्मसार: फूफा ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म
बांदाPublished: Jul 17, 2022 10:37:54 pm
UP News: बांदा जिले में फूफा ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक रिश्ते बनाए। हद तो तह हुई जब नाबालिग के बच्चा हुआ, तब इस बात का खुलासा हुआ।


Fufa made relationship on the pretext of marriage minor gave birth to children
शादी का झांसा देकर रिश्ते के फूफा के दुष्कर्म का शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु को जन्म दिया। किशोरी के पिता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। जिस पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।