scriptPolice exhumed in banda | किशोरी की लाश को घर वालों ने दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाला | Patrika News

किशोरी की लाश को घर वालों ने दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाला

locationबांदाPublished: Oct 10, 2023 09:42:32 pm

Submitted by:

Upendra Singh

बांदा में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दफन कर दिया।

banda.jpg
बदौसा थाना का पचपेडिया गांव है। रविवार को 10 साल की रोशनी की मौत हो गई। घर वालों ने न पोस्टमार्टम कराया और न ही पुलिस को सूचना दी। सोमवार को लाश को दफन कर दिया। किशोरी के ननिहाल वालों को जानकारी हुई । रोशनी के मामा सुरेश यादव ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए एसडीएम रावेंद्र सिंह से शिकायत कर दी। एसडीएम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.