किशोरी की लाश को घर वालों ने दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकाला
बांदाPublished: Oct 10, 2023 09:42:32 pm
बांदा में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दफन कर दिया।
बदौसा थाना का पचपेडिया गांव है। रविवार को 10 साल की रोशनी की मौत हो गई। घर वालों ने न पोस्टमार्टम कराया और न ही पुलिस को सूचना दी। सोमवार को लाश को दफन कर दिया। किशोरी के ननिहाल वालों को जानकारी हुई । रोशनी के मामा सुरेश यादव ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए एसडीएम रावेंद्र सिंह से शिकायत कर दी। एसडीएम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया।