scriptकर्नाटक में बुधवार को 334 हुए संक्रमित | 334 infected in Karnataka on Wednesday | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में बुधवार को 334 हुए संक्रमित

छह संक्रमितों की मौत

बैंगलोरFeb 24, 2021 / 10:41 pm

Santosh kumar Pandey

corona_update_with_logo.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में बुधवार को 334 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 174 रही। राज्य में बुधवार को 334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 6077

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 6077 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 4379 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 171 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4462 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बागलकोट में 1, बेल्लारी जिले में 8, बेलगावी जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 7, बीदर में 4, चामराजनगर जिले में 2, चिकबल्लापुर जिले में 7, चिकमगलूर में 4, चित्रदुर्गा जिले में 5, दक्षिण कन्नड जिले में 9, दावणगेरे में 4, धारवाड़ जिले में 7, गदग जिले में 0, हासन में 7, हावेरी जिले में 0, कलबुर्गी जिले में 13, कोडगू जिले में 1, कोलार जिले में 4, कोप्पल जिले में 2, मंड्या जिले में 5 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 25 नए संक्रमित
इसी तरह मैसूरु जिले में 25, रायचूर जिले में 2, रामनगर में 0, शिवमोग्गा में 3, तुमकूरु में 16, उडुपी जिले में 7, उत्तर कन्नड़ जिले में 1, विजयपुर में 8, यादगिरी में 1 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो