scriptअब लाइव देख सकेंगे कोशिकाओं में संक्रमण | A novel method for live imaging of influenza infection | Patrika News
बैंगलोर

अब लाइव देख सकेंगे कोशिकाओं में संक्रमण

आइआइएससी के वैज्ञानिकों ने किया नई विधि का आविष्कार, एंटी वायरल दवाओं के विकास में कारगर

बैंगलोरSep 01, 2020 / 03:15 pm

Rajeev Mishra

अब लाइव देख सकेंगे कोशिकाओं में संक्रमण

अब लाइव देख सकेंगे कोशिकाओं में संक्रमण

बेंगलूरु .

भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) के वैज्ञानिकों ने संक्रमित कोशिकाओं के भीतर वायरस की गतिविधियों को समझने के लिए एक नायाब विधि विकसित की है। इससे कोशिकाओं के संक्रमण के दौरान उसकी लाइव तस्वीरें हासिल की जा सकेंगी।
इस शोध का नेतृत्व करने वाले आइआइएससी में संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र (सीआइडीआर) के प्रोफेसर शशांक त्रिपाठी ने ‘पत्रिका’ को बताया कि अब कोशिकाओं में हो रहे संक्रमण का लाइव फुटेज हासिल किया जा सकेगा। अभी तक यह संभव नहीं था। यह खोज चिकित्सा जगत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे संक्रमित कोशिकाओं में वायरस प्रोटीन किस तरह बन रहा है और कैसे आगे बढ़ रहा है इसका पता चलेगा। इसके लिए एक रिपोर्टर वायरस बनाया है।
अब लाइव देख सकेंगे कोशिकाओं में संक्रमण
रिपोर्टर वायरस देगा जानकारी
दरअसल, यह प्रयोग इंफ्लुएंजा वायरस पर हुआ है। ‘इन्फ्लुएंजा ए वायरस’ (आइएवी) वायरस का एक जाना-माना समूह है जिसके उप-प्रकार पक्षियों और मनुष्यों सहित कुछ स्तनधारियों में ‘फ्लू’ का कारण बनते हैं। इन वायरसों की सतह पर इनफ्लुएंजा हेमगलगुटिनिन (एचए) नामक प्रोटीन होते हैं जो कोशिकाओं की झिल्ली से बंधकर संक्रमण की शुरुआत करते है। वैज्ञानिकों ने इस प्रोटीन का गहन अध्ययन और संश्लेषण किया। इसी एचए प्रोटीन के अंदर एक रिपोर्टर वायरस ‘टेट्रा सिस्टीन’ को टैग किया गया है जो बायआर्सेनिक रंजक (बाय आर्सेनिक डाइस) की उपस्थिति में प्रदीप्तियां उत्पन्न करता है और माइक्रोस्कोप के जरिए लाइव तस्वीरें हासिल की जा सकती हैं। इस शोध में अमरीका और इटली के वैज्ञानिकों के साथ आइआइएससी की छात्रा वहीदा खातून की भागीदारी रही।
कोरोना वायरस का भी अध्ययन
शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह शोध इंफ्लुएंजा वायरस पर हुआ है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर भी ऐसा शोध चल रहा है। इस अध्ययन से यह पता चलता है कि वायरस कोशिकाओं के केंद्रक से ऊपर की ओर कैसे जाता है अथवा उससे बाहर निकलकर कैसे दूसरी कोशिकाओं को संक्रमित करता है। इस अध्ययन के आधार पर ऐसे एंटी-वायरल दवाओं का विकास हो सकताहै जो वायरस प्रोटीन के उत्पादन, उसकी गति अथवा जमाव को रोक सके। उन्होंने बताया कि इसी सिद्धांत पर उनकी टीम एक ऐसे ही ड्रग का विकास भी कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो